लाइव हिंदी खबर :- राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष शिक्षण मॉड्यूल जारी किए हैं। इन मॉड्यूल्स का उद्देश्य छात्रों को इस अहम राष्ट्रीय सुरक्षा अभियान की जानकारी देना और उन्हें भारत की वैश्विक स्थिति तथा आत्मरक्षा की प्रतिबद्धता से अवगत कराना है।
एनसीईआरटी के अनुसार, इन अध्यायों में न केवल अभियान की पृष्ठभूमि और घटनाक्रम प्रस्तुत किया गया है, बल्कि यह भी बताया गया है कि भारत कैसे लगातार अपनी सुरक्षा क्षमताओं को मज़बूत कर रहा है। इसके जरिए छात्रों में देशभक्ति, जागरूकता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।
शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि इन मॉड्यूल्स से नई पीढ़ी को यह समझने में मदद मिलेगी कि भारत ने कठिन परिस्थितियों में किस तरह साहस और संकल्प दिखाया। साथ ही, यह सामग्री विद्यार्थियों को यह भी बताएगी कि आत्मनिर्भर और सशक्त भारत वैश्विक मंच पर कैसे अपनी भूमिका निभा रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की सामग्री शिक्षा प्रणाली को और व्यावहारिक बनाएगी तथा छात्रों में समकालीन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को लेकर समझ विकसित करेगी।
You may also like
MP Weather Update: प्रदेश में 3 सिस्टम एक साथ सक्रिय, मौसम विभाग ने किन 27 जिलों में अति भारी बारिश की दी है चेतावनी, पढ़िए खबर
पंचर वाले को दिल दे बैठी अमीर घराने की लड़की दूल्हाˈ बनाने के लिए खुद ही कर देती थी टायर में छेद
किसानों के हर मोर्चे पर नाकाम रही मान सरकार : चुग
स्वाति मालिवाल ने राज्य सभा में उठाया शहरों में चल रही अवैध डेयरियों का मुद्दा
द नेचर मैनकाइंड फेंडली ग्लोबल पार्टी ने कठुआ किश्तवाड़ में हुई दर्दनाक त्रासदी पर चर्चा की, पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजे भी मांग की