इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआत में प्लेऑफ की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही दिल्ली कैपिटल्स का सपना ऐसे टूटेगा इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। मुंबई इंडियंस से मिली हार के साथ ही प्लेऑफ की सारी संभावनाएं समाप्त हो गई। डीसी को आईपीएल 2025 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस ने 59 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही पांच बार की चैंपियन एमआई की टीम एक बार फिर प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। एमआई के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत जिस तरह से हुई थी, उसके अनुसार उनका प्लेऑफ तक पहुंचना सराहनीय है। वहीं, डीसी की गाड़ी अच्छी शुरुआत के बाद भी बाद में पटरी से उतर गई।
आईपीएल 2025 में एक के बाद एक लगातार चार मैच जीतकर धमाकेदार शुरुआत करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक समय शानदार लग रही थी। लेकिन उसके बाद उन्हें अहम मौकों पर हार का सामना करना पड़ा। खास बात यह है कि डीसी को पहली हार एमआई के ही खिलाफ मिली थी। इस हार के बाद डीसी की लय कभी पहले जैसी नहीं रही।
आईपीएल के इतिहास पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि अक्सर शानदार शुरुआत के बाद भी कई टीमों को प्लेऑफ में जाने में सफलता नहीं मिलती है। इसका बड़ा कारण लीग स्टेज का लंबा होना है। डीसी के साथ 2016 सीजन में भी ऐसा हो चुका है, जब यह टीम शुरुआत के 7 मैचों में 5 मुकाबले जीतने के बाद भी प्लेऑफ में नहीं जा पाई थी। बिल्कुल यही स्थिति सीजन 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ थी। पंजाब किंग्स की टीम भी सीजन 2018 में शुरुआती छह मैचों में पांच जीत के बावजूद प्लेऑफ से बाहर हो गई थी।
हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 सीजन अधिक निराशाजनक साबित हुआ है। इसका कारण यह है कि वह पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने शुरुआत के लगातार चार मैच जीतने के बाद भी प्लेऑफ में जगह हासिल नहीं की।
इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के तीन मैच ऐसे रहे जो अलग-अलग कारणों से प्रभावित रहे। इनमें एक मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ था जो टाई हुआ था, लेकिन डीसी सुपर ओवर में मैच जीतने में कामयाब रही। एक मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ था जिसमें बारिश के कारण नतीजा नहीं निकल सका। वहीं, 8 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका मुकाबला सस्पेंड हो गया था। अब डीसी के पास इसी टीम के खिलाफ 24 मई को उनका अंतिम लीग बचा है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
You may also like
पौड़ी जनपद ऑफिस प्रणाली में नंबर वन
सोहेल खान का 'एनिमल अवतार', तेलुगू फिल्म में कुएं के अंदर 2 मिनट में डेढ़ दर्जन की कर दी कुटाई, OTT पर मचा गदर
'भारत बहुत बदल गया है': ऑपरेशन सिंदूर पर बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ , बदलाव के बारे में यह बताया
RBSE 12th Result Out: कॉमर्स स्टूडेंट्स ने किया टॉप, जानिए साइंस और आर्ट्स में कैसा रहा छात्रों का प्रदर्शन पड़े पूरी रिपोर्ट
डीयू पहुंचे राहुल गांधी ने घड़े में डाला पानी तो... कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो तो यूजर्स ने पूछा जननायक कब बने?