छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा एक बार फिर सामने आई है। प्रदेश के सुकमा जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला केरलापाल थाना क्षेत्र के सिरसेटी गांव का है।
सिरसेटी गांव में दहशतपुलिस अधिकारियों के अनुसार, नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों की हत्या किए जाने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि घटना से जुड़ा विस्तृत विवरण जांच के बाद साझा किया जाएगा।
इस साल बढ़ी नक्सली हिंसासुकमा समेत पूरे बस्तर संभाग में नक्सली गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। सिर्फ इस साल की बात करें तो बस्तर क्षेत्र के 7 जिलों में अब तक करीब 35 लोगों की जान नक्सली हिंसा में जा चुकी है।
बीते हफ्ते भी इसी तरह की घटनाएं हुई थीं29 अगस्त: बीजापुर में नक्सलियों ने एक ‘शिक्षादूत’ (सरकारी स्कूलों में अस्थायी अतिथि शिक्षक) का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी।
-
27 अगस्त: सुकमा जिले में भी एक अन्य ‘शिक्षादूत’ की हत्या की गई थी।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
सुकमा और बस्तर क्षेत्र को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। पुलिस और सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों और शिक्षकों को निशाना बनाए जाने से आम लोगों में डर का माहौल गहरा रहा है।
You may also like
निफ्टी मार्च तक 26800 के लेवल तक पहुंच सकता है, एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा, हालात बाज़ार के पक्ष में होना ज़रूरी
धमतरी:बस स्टैंड के व्यापारी समस्याओं को लेकर निगम कार्यालय पहुंचे
अनाथ पुष्पिता राय पंचतत्व में विलीन, विहिप ने निभाया दायित्व
एसकेएमयू के एसपी कॉलेज का धूमधाम से मना 71 वां स्थापना दिवस
शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट में क्लब कानीजाड़ी पहुंचा सेमीफाइनल में