Next Story
Newszop

लोगों को Ninja बना रहा जापान, पहाड़ों के बीच बसे शहर में मिल रही ट्रेनिंग! आप भी पा सकते हैं एडमिशन

Send Push
Ninja Education in Japan: क्या आपने बचपन में 'निंजा हथौड़ी' या फिर 'नैरूटो' कार्टून देखा है? क्या आपने 'टीनेज म्यूटेंट निंजा टर्टल' मूवी देखी है? अगर आपने इन कार्टून्स और मूवी को देखा है तो फिर आपने कभी न कभी बड़े होकर निंजा बनने के बारे में जरूर सोचा होगा। आप भी चाहते होंगे कि निंजा की तरह उछल-कूद कर पाएं। अच्छी बात ये है कि अब आप अपने बचपन का ये सपना पूरा कर सकते हैं। इसकी वजह ये है कि दुनिया के एक देश में निंजा स्टडीज की पढ़ाई करवाई जाते हैं। आइए इस कोर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
निंजा कौन होते हैं? image

निंजा सामंती जापान में गुप्त एजेंट, जासूस और भाड़े के सैनिक होते थे। उनका इतिहास 12वीं शताब्दी से जुड़ा हुआ है। उन्हें छिपकर काम करने, घुसपैठ करने और तोड़फोड़ करने की ट्रेनिंग मिलती थी। निंजा को शिनोबी के नाम से भी जाना जाता था, जिसका अर्थ है 'चुपके से काम करने वाला'। इगा और कोगा स्कूल सबसे प्रसिद्ध निंजा स्कूलों में से कुछ थे। निंजा कई तरह के हथियार चलाने और छिपकर काम करने में महारत रखते थे। (Pexels)


कहां होती है निंजा बनने की पढ़ाई? image

जापान के माई यूनिवर्सिटी में निंजा बनने की पढ़ाई करवाई जाती है। ये यूनिवर्सिटी इगा शहर में स्थित है, जो राजधानी टोक्यो से 350 किलोमीटर एक पहाड़ी इलाका है। इसे प्राचीन निंजाओं का घर माना जाता है। माई यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज में निंजा स्टडीज में दो साल की मास्टर डिग्री दी जाती है। यहां 2018 से ही पढ़ाई करवाई जा रही है। दुनियाभर में ये अपनी तरह का पहला कोर्स है। (Pexels)


निंजा रिसर्च सेंटर में पढ़ने का मिलेगा मौका image

माई यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल निंजा रिसर्च सेंटर है, जहां पर आपको निंजा स्टडीज की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। इस रिसर्च सेंटर की स्थापना 2017 में की गई थी, जिसका काम निंजा को लेकर रिसर्च करना है। ये सेंटर निंजा स्टडीज और रिसर्च के लिए ग्लोबल संस्थान है। यहां सामने आने वाले नतीजों को जापान के अंदर और बाहर भी प्रसारित किया जाता है। इगा क्षेत्र को फिर से प्रसिद्ध करने में इस संस्थान की बड़ी भूमिका है। (Pexels)


निंजा कोर्स में क्या पढ़ाया जाएगा? image

स्टडी इंटरनेशनल से बात करते हुए माई यूनिवर्सिटी में जापानी इतिहास के प्रोफेसर यूजी यमाडा ने बताया कि हर साल यहां तीन छात्र निंजा स्टडीज कोर्स में एडमिशन लेते हैं। इस कोर्स में आपको मायावी निंजा के इतिहास, परंपराओं और टेक्निक के बारे में सिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विदेश से भी छात्र हमसे कोर्स से जुड़ी जानकारी के लिए संपर्क करते हैं, लेकिन मुझे सिर्फ एक चीज कहनी है- ये कोर्स निंजा के बारे में सीखने के लिए है, ना कि एक निंजा बनने के लिए। उन्होंने बताया कि कोर्स में आपको निंजा की लाइफस्टाइल आदि के बारे में पढ़ाया जाएगा। (Pexels)


निंजा स्टडीज पढ़ने वाले पहले छात्र कौन हैं? image

45 वर्षीय जेनिची मित्सुहाशी मार्च 2020 में इस कोर्स की पढ़ाई कर ग्रेजुएट होने वाले पहले स्टूडेंट बने। प्रोफेसर यमाडा ने उन्हें निंजा छात्रों के लिए एक रोल मॉडल बताया। मित्सुहाशी ने निंजा स्टडीज में पढ़ाई गई चीजों के बारे में सीखने के बाद खुद खेती शुरू की, क्योंकि निंजा किसान भी हुआ करते थे। उन्होंने बताया, "ये दो साल बहुत संतुष्टिदायक रहे हैं क्योंकि मैं निंजा स्टडीज करने के लिए इगा के एक पहाड़ी गांव में रहा और अपने तरीके से अपनी रिसर्च की।"इसी समय उन्होंने अपने खर्चे निकालने के लिए एक सराय खोला और निंजा स्किल सिखाने के लिए एक डोजो भी खोला। वह कुंग फू और शोरिनजी केम्पो नामक एक जापानी मार्शल आर्ट में पारंगत हैं। 2023 में, मित्सुहाशी ने पीएचडी कंप्लीट किया और उन लोगों में पहले डॉक्टरेट होल्डर बन गए, जिन्होंने सबसे पहले निंजा स्टडीज की पढ़ाई की थी। (Pexels)

Loving Newspoint? Download the app now