दरअसल, हानिया ने अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उन्हें देखते ही गौरी खान, सुहाना खान जैसे सितारों और प्राजक्ता कोहली को उनकी शादी में सजाने वाली स्टाइलिस्ट आकृति सेजपाल की याद आ गई। जिन्होंने अपनी शादी में जो वेल पहनी, उसका ही दुपट्टा ओढ़ हानिया लाइमलाइट चुराती नजर आईं। लेकिन, भारत की दुल्हनिया के आगे वह मात खा गईं। यही नहीं अपनी दोस्त के आगे भी उनकी एक न चली। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @aakrutisejpal/ haniaheheofficial)
मिरर वेल पहन आकृति बनी थीं दुल्हन
सबसे पहले स्टाइलिस्ट आकृति की बात करते हैं, जिनका दिसंबर, 2024 में वेडिंग लुक खूब वायरल हुआ था। वह मिंट ग्रीन कलर का लहंगा पहन दुल्हन बनीं, जिसे ढेर सारे शीशों से सजाया गया। लेकिन, यहां लाइमलाइट उनकी मिरर वेल ने चुरा ली। जिसे रिद्धि बंसल और मोहित राय के लेबल Itrh ने हसीना के लिए डिजाइन किया।
वेल को बनाया था तीसरा दुपट्टा
आकृति ने मिरर वेल को सिर पर ओढ़कर एंट्री ली। जिसे इतनी खूबसूरती से बनाया गया कि ये उनके ब्राइडल लुक में जान ले आई। वहीं, वरमाला के बाद में उनकी वेल को दोनों कंधों पर पिनअप कर दिया, जो तीसरे दुपट्टे की तरह बेहद सुंदर लगा। जैसा शायद ही किसी दुल्हन ने पहले किया होगा। वहीं, अब हानिया इस वेल को शरारा के साथ पहने दिखी नजर आईं पर आकृति के लुक के सामने वह फीकी लगीं।
शरारा के साथ मिरर वाला दुपट्टा ओढ़े दिखीं हानिया
दोस्त की शादी में हानिया वाइट कलर का शरारा पहनकर तैयार हुईं। उन्होंने 3/4 स्लीव्स वाला शॉर्ट कुर्ता पहना और उसे खूब घेर वाले शरारा के साथ स्टाइल किया। जहां कुर्ता एकदम प्लेन है, तो शरारा के बॉर्डर को सुनहरा और सिल्वर शाइन टच दिया। जिससे इसमें चमक आई, तो बाकी की कसर उनके मिरर वाले दुपट्टे ने पूरी की। उनकी आउटफिट भी Itrh लेबल की है, लेकिन जो मजा ब्राइडल लहंगे के साथ वेल ओढ़कर आया वैसे हानिया के लुक में नहीं आ पाया।
इस तरह हानिया ने किया अपना लुक स्टाइल

जहां हानिया की आउटफिट में सारा ड्रामा उनका दुपट्टा लेकर आ रहा है, तो उन्होंने हिना हसन के अमायरा ज्वेल्स से अपनी जूलरी को सिलेक्ट किया। वह बस बड़े से झुमके पहने दिखीं और काला चश्मा लगा लिया। जहां साइड पार्टीशन के साथ खुले वैवी बाल करके उन्होंने अपना लुक पूरा किया।
दुल्हन दोस्त से भी मात खा गईं हानिया
आकृति से ही नहीं हानिया का अंदाज तो अपनी दुल्हन दोस्त के सामने भी मात खा गया। जिन्होंने अपने वेडिंग डे के लिए बेबी पिंक कलर की आउटफिट को चुना। जहां उनकी चोली को कुर्ती स्टाइल लुक देकर साइड में कट दिए। जिसे पलती प्लीट्स वाले डबल लेयर लहंगे के साथ उन्होंने वियर किया। जिसका सिल्वर बॉर्डर इसमें शाइन लाया। लेकिन, लुक की हाइलाइट उनका सिर पर ओढ़ा गया दुपट्टा बना। जिसे सिल्वर लेस के साथ ही सितारों और फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी करके हैवी लुक दिया।
You may also like
Video: बीच सड़क पर कुर्सी लगा कर चाय की चुस्कियां ले रहा था शख्स, पास से गुजर रही थी तेज गाड़ियां, पुलिस ने लगा दी क्लास
डीयू कुलपति ने पत्रकारिता के छात्रों के लिए मल्टीमीडिया स्टूडियो का किया उद्घाटन
शानन बिजली परियोजना पर 60 साल से हिमाचल के साथ हाे रहा अन्याय : शांता कुमार
युवाओं को शाखा से जोड़ने के लिए विशेष प्रयोग शुरू करेगा संघ
गंगा एक्सप्रेसवे: यूपी और दिल्ली के लिए गेम चेंजर प्रोजेक्ट, 90% निर्माण पूरा