लखनऊ: आईआईटी दिल्ली के प्रो. मनमोहन प्रसाद गुप्ता को आईआईएम लखनऊ का नया निदेशक चुना गया है। आईआईएम लखनऊ की ओर से बुधवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। पिछले एक साल से प्रो. अर्चना कार्यवाहक निदेशक के रूप में आईआईएम का चार्ज संभाल रही हैं। एक साल बाद आईआईएम को अब स्थाई निदेशक मिलेगा।पिछले साल प्रो. अर्चना शुक्ला का कार्यकाल पूरा हो गया था उसके बाद उन्हें कार्यवाहक निदेशक का जिम्मा दिया गया था। पिछले साल अप्रैल में ही नए निदेशक की तैनाती का विज्ञापन भी जारी किया गया था। इसके इंटरव्यू की प्रक्रिया भी पिछले साल ही पूरी हो गई थी। आईआईएम के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की ओर से अब नए निदेशक के नाम पर मुहर लगाई गई है।अगले एक सप्ताह में प्रो. मनमोहन चार्ज संभाल सकते हैं। प्रो. मनमोहन आईआईटी दिल्ली में मोदी चेयर फाउंडेशन के प्रफेसर हैं। मुख्य रूप से ई गवर्नेंस पर शोध पर वह काम कर रहे हैं। क्रियेटिव प्रॉब्लम सॉल्विंग, बिजनस सिस्टम एनालिसिस, सॉफ्टवेयर प्रॉजेक्ट मैनेजमेंट समेत अन्य विषयों में उन्होंने अध्यापन कार्य किया है।
You may also like
विषु सीजन में मलयालम बॉक्स ऑफिस पर 'अलप्पुझा जिमखाना' की धूम
पोप फ़्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन
7th Pay Commission Alert: इन कर्मचारियों की बढ़ी टेंशन, नहीं मिलेगा पेंशन और ग्रेच्युटी!
अनुराग कश्यप पर पायल घोष भड़कीं, 'बॉलीवुड आपके बिना खुश'
लहसुन के फायदे: इम्युनिटी से लेकर कैंसर से लड़ने तक, जानिए कैसे यह छोटा सा किचन हीरो बनाता है बड़ा असर