नई दिल्लीः कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली में हुई भगदड़ पर गहरा शोक जताया। इस भीषण हादसे में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 70 लोग घायल हुए हैं। थरूर ने कहा कि ऐसी घटनाएं देश में भीड़ प्रबंधन की कमजोरियों को उजागर करती हैं। उन्होंने याद दिलाया कि बेंगलुरु में भी एक भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी।
करूर की घटना पर जताया शोक
तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों से बात करते हुए सांसद थरूर ने कहा, 'यह बेहद दुखद और पीड़ादायक स्थिति है। हमारे देश में भीड़ को संभालने की व्यवस्था में कुछ गंभीर कमी है। हर साल कोई न कोई हादसा हो रहा है। बच्चों की मौत की खबरें सुनना दिल तोड़ने वाला है।'
सिक्योरिटी प्रोटोकॉल बनाने की मांग
कांग्रेस नेता ने केंद्र और राज्य सरकारों से अपील की कि बड़े आयोजनों के लिए सख्त नियम और सुरक्षा प्रोटोकॉल बनाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को पीएम राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। वहीं, अभिनेता और तमिलगा वेट्रि कझगम (TVK) प्रमुख विजय, जिन्हें उनके प्रशंसक ‘थलपति’ कहते हैं, ने भी पीड़ित परिवारों को 20 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
करूर की घटना पर जताया शोक
तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों से बात करते हुए सांसद थरूर ने कहा, 'यह बेहद दुखद और पीड़ादायक स्थिति है। हमारे देश में भीड़ को संभालने की व्यवस्था में कुछ गंभीर कमी है। हर साल कोई न कोई हादसा हो रहा है। बच्चों की मौत की खबरें सुनना दिल तोड़ने वाला है।'
सिक्योरिटी प्रोटोकॉल बनाने की मांग
कांग्रेस नेता ने केंद्र और राज्य सरकारों से अपील की कि बड़े आयोजनों के लिए सख्त नियम और सुरक्षा प्रोटोकॉल बनाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को पीएम राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। वहीं, अभिनेता और तमिलगा वेट्रि कझगम (TVK) प्रमुख विजय, जिन्हें उनके प्रशंसक ‘थलपति’ कहते हैं, ने भी पीड़ित परिवारों को 20 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
You may also like
दुर्गापूजा को लेकर जिला प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
तुला राशिफल 29 सितंबर 2025: नवरात्रि के आठवें दिन धन कमाने के ये मौके चूकना मत, होगा जबरदस्त फायदा!
तृणमूल नेता के सोशल मीडिया पोस्ट से विवाद, पार्टी ने जारी किया स्पष्टीकरण
करूर भगदड़ : 'भीड़ ने मेरी मां को आंखों के सामने कुचला,' परिजनों का छलका दर्द
'आइ लव मोहम्मद' जुलूस में मिले बच्चे तो घरवालों पर लगेगी रासुका-होगी डंडा परेड