Next Story
Newszop

Youtube से सीखी चोरी, फिर सामान बेच खरीदा बुलेट, बचने के लिए लगाया ऐसा दिमाग की चकरा गई पुलिस

Send Push
इंदौर: मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने एक बार फिर ऐसे शातिर सिकलीगर को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जो लंबे समय से नकबजनी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चकमा दे रहा था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 9 लाख रुपए का माल और विदेशी करेंसी जब्त की है।





सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी चोरी के पैसों से बुलेट बाइक खरीद चुका था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना हुलिया बदलता रहता था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी सोशल मीडिया और यूट्यूब से आइडिया लेकर वारदात को अंजाम देता था।





31 जुलाई की रात को की थी चोरी

मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र के मानवता नगर का है। यहां 31 जुलाई की रात 2 से 3 बजे के बीच नकाबपोश दो बदमाशों ने एक सूने घर का ताला तोड़कर बड़ी नकबजनी की घटना को अंजाम दिया था। चोर घर से सोना, नगद और विदेशी करेंसी समेत लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया, जिसके आधार पर पुलिस खंडवा निवासी जीत सिंह टांक तक पहुंची।





नकली नंबर प्लेट लगाकर करता था चोरी

पूछताछ में जीत सिंह ने वारदात कबूल कर ली। आरोपी के पास से चोरी का माल जब्त किया गया है जिसकी कीमत करीब 9 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अपनी बाइक पर नकली नंबर प्लेट लगाकर वारदात करता था, ताकि ट्रैक करना मुश्किल हो।





चोरी के सामान बेच खरीदा था बुलेट

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी चोरी का सामान बेचकर बुलेट बाइक खरीद चुका था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए कई बार विग लगाकर अपना हुलिया बदलता था, जिससे पहचान पाना मुश्किल हो जाए। साथ ही वह अपनी गाड़ी के नंबर भी लगातार बदलता था।





यूट्यूब से सीखा था चोरी का तरीका

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने यह नंबर बदलने और चोरी करने के तरीके यूट्यूब से सीखे थे। पुलिस अब आरोपी के बेटे अक्षय की तलाश में जुटी है, जो इस वारदात में उसका साथी बताया जा रहा है। आरोपी ने कनाड़िया थाना क्षेत्र में पहले भी दो नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ कर रही है, ताकि उसके अन्य साथियों और वारदातों का खुलासा हो सके।

Loving Newspoint? Download the app now