पूनम पांडेय, देहरादून/नई दिल्ली: उत्तरकाशी के हर्षिल और धराली में खराब मौसम रेस्क्यू मिशन की सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। बुधवार को सुबह से मौसम खराब रहा, बारिश होती रही जिससे राहत और बचाव काम प्रभावित हुआ। थोड़ी देर के लिए मौसम खुला तो इंडियन एयरफोर्स के AN-32 और C-295 विमान आगरा से जौलिग्रांट पहुंच गए ताकि रेस्क्यू मिशन शुरू कर सकें। हर्षिल में भारतीय सेना के 9 सैनिक अब तक लापता है, जिनमें एक जेसीओ है। इनकी सर्च भी जारी है। कुल 50 से ज्यादा लोग
मिसिंग है।
आपदा प्रभावित इलाका पूरी तरह से कटा हुआ है क्योंकि कई रोड और ब्रिज टूट गए है। बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से NH-34 (उत्तरकाशी-गंगोत्री मार्ग) पर कई जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पापड़गाड़ में लगभग 100 मीटर सड़क बह गई है और धराली के पास भारी मलबा जमा हो गया है। प्रोजेक्ट शिवालिक के तहत BRO की टीम मरम्मत और रास्ता खोलने का काम कर रही है।
सेना ने तैनाती बढ़ाई
यहां भारतीय सेना की 225 लोगों की टीम सर्च और रिस्क्यू मिशन में जुटी हुई है। इसमें पैदल सैनिकों के साथ ही इंजीनियरिंग टीम भी शामिल है। सेना के इंजिनियर्स की टीम मलबा हटान और आवजाही बहाल करने का काम में जुटी है। रीको रडार के साथ सात टीम लगी है। हर्षिल में सर्च एंड रेस्क्यू डॉग्स तैनात किए गए है और भी रिमाउंट एंड वेटिरिनरी सेटर से भेजे गए है। RECCO रडार एक खास रेस्क्यू टेक्नीक है। इससे मलबे के नीचे दबे लोगों को ढूंढने में मदद मिलती है।
Video
एयरफोर्स भी पहुंची
राहत और बचाव काम के लिए बरेली में एयरफोर्स के Mi-17 और ALH Mk-III हेलीकॉप्टर तैनात है। खराब मौसम की वजह से ये उड़ान नहीं भर पाए। आगरा में मौजूद 5 विमान An-32 और C-295 शाम को जौलीग्रांट (देहरादून) पहुंच पाए। करीब 110 लोगों को ये विमान लेकर आए साथ ही राहत सामग्री भी लाए। चंडीगढ़ से चिनूक हेलिकॉप्टर भी वहां पहुंच गए है। मंगलवार पूरी रात एयरफोर्स के आगरा और बरेली एयरबेस एक्टिव रहे। C-295 पहली बार किसी रेस्क्यू मिशन में शामिल हो रहे हैं।
उत्तराखंड के सांसद पीएम से मिले
उत्तराखंड के सांसद प्रधानमंत्री मोदी से मिले। उत्तराखंड से बीजेपी सांसद अनिल बलूनी, राज्यलक्ष्मी शाह, त्रिवेंद्र सिंह रावत और अजय भट्ट ने पीएम से मुलाकात कर उन्हें धराली में आई आपदा के बारे में जानकारी दी। अनिल बलूनी ने कहा कि पीएम इस भीषण विपदा से शोकाकुल और व्यथित है। वे खुद राहत और बचाव काम की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।
मिसिंग है।
आपदा प्रभावित इलाका पूरी तरह से कटा हुआ है क्योंकि कई रोड और ब्रिज टूट गए है। बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से NH-34 (उत्तरकाशी-गंगोत्री मार्ग) पर कई जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पापड़गाड़ में लगभग 100 मीटर सड़क बह गई है और धराली के पास भारी मलबा जमा हो गया है। प्रोजेक्ट शिवालिक के तहत BRO की टीम मरम्मत और रास्ता खोलने का काम कर रही है।
सेना ने तैनाती बढ़ाई
यहां भारतीय सेना की 225 लोगों की टीम सर्च और रिस्क्यू मिशन में जुटी हुई है। इसमें पैदल सैनिकों के साथ ही इंजीनियरिंग टीम भी शामिल है। सेना के इंजिनियर्स की टीम मलबा हटान और आवजाही बहाल करने का काम में जुटी है। रीको रडार के साथ सात टीम लगी है। हर्षिल में सर्च एंड रेस्क्यू डॉग्स तैनात किए गए है और भी रिमाउंट एंड वेटिरिनरी सेटर से भेजे गए है। RECCO रडार एक खास रेस्क्यू टेक्नीक है। इससे मलबे के नीचे दबे लोगों को ढूंढने में मदद मिलती है।
Video
एयरफोर्स भी पहुंची
राहत और बचाव काम के लिए बरेली में एयरफोर्स के Mi-17 और ALH Mk-III हेलीकॉप्टर तैनात है। खराब मौसम की वजह से ये उड़ान नहीं भर पाए। आगरा में मौजूद 5 विमान An-32 और C-295 शाम को जौलीग्रांट (देहरादून) पहुंच पाए। करीब 110 लोगों को ये विमान लेकर आए साथ ही राहत सामग्री भी लाए। चंडीगढ़ से चिनूक हेलिकॉप्टर भी वहां पहुंच गए है। मंगलवार पूरी रात एयरफोर्स के आगरा और बरेली एयरबेस एक्टिव रहे। C-295 पहली बार किसी रेस्क्यू मिशन में शामिल हो रहे हैं।
उत्तराखंड के सांसद पीएम से मिले
उत्तराखंड के सांसद प्रधानमंत्री मोदी से मिले। उत्तराखंड से बीजेपी सांसद अनिल बलूनी, राज्यलक्ष्मी शाह, त्रिवेंद्र सिंह रावत और अजय भट्ट ने पीएम से मुलाकात कर उन्हें धराली में आई आपदा के बारे में जानकारी दी। अनिल बलूनी ने कहा कि पीएम इस भीषण विपदा से शोकाकुल और व्यथित है। वे खुद राहत और बचाव काम की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।
You may also like
Jan Dhan Yojana: 56 करोड़ जनधन खातों की होगी KYC, डेडलाइन भी तय, कहीं आपका खाता तो नहीं? पढ़ें
दिल्ली: स्कूली बच्चों के बीच सीएम रेखा गुप्ता ने मनाया राखी का त्योहार
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सीआरपीएफ का बंकर व्हीकल खाई में गिरा, दो जवान शहीद
Jokes: बॉस- अगर तुम ये बता दोगे कि मेरी कौन सी आंख नकली है तो मैं तुम्हें 500 रुपये दूंगा... पढ़ें आगे..
एप्पल ने अमेरिका में 100 अरब डॉलर के अतिरिक्त निवेश का किया ऐलान, मैन्युफैक्चरिंग पर होगा फोकस