भारत अब टेक्नोलॉजी के नए युग में कदम रख रहा है, जहां सिर्फ ऐप या सॉफ्टवेयर नहीं, बल्कि डीप टेक स्टार्टअप्स काम करते हैं। डीपटेक स्टार्टअप्स का मतलब उन स्टार्टअप्स से है जो AI, रोबोटिक्स, स्पेस टेक, क्वांटम कंप्यूटिंग और सेमीकंडक्टर डिजाइन जैसी जटिल टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं। अब इस फील्ड में भारत को ग्लोबल समर्थन मिला है। अमेरिकी दिग्गज कंपनियां NVIDIA और Qualcomm Ventures भारत के डीप टेक इकोसिस्टम में निवेश और सहयोग के लिए बनी इंडिया डीप टेक अलायंस (IDTA) से जुड़ गई हैं। IDTA भारत सरकार की नई 1 ट्रिलियन की RDI (Research, Development & Innovation) योजना के साथ तालमेल में काम करेगा, जिससे देश में तकनीकी आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।
NVIDIA और Qualcomm का भारत की टेक क्रांति में योगदानIDTA सितंबर 2024 में शुरू हुआ था, जिसमें पहले से ही सात बड़े निवेशक शामिल थे। अब इसमें NVIDIA एक स्ट्रैटजिक पार्टनर के रूप में जुड़ी है। इसका मतलब है कि वह निवेश नहीं बल्कि टेक्निकल मार्गदर्शन का काम करेगी। वहीं दूसरी ओर Qualcomm Ventures ने 850 मिलियन डॉलर से ज्यादा की पूंजी के साथ छह भारतीय वेंचर फंड्स के साथ मिलकर निवेश को बढ़ाया है। IDTA का मकसद भारत के डीप टेक स्टार्टअप्स को फंडिंग, मेंटरशिप और वैश्विक नेटवर्क कनेक्शन उपलब्ध कराना है।
डीप टेक स्टार्टअप्स को क्यों चाहिए सपोर्टभारत में आज 1.8 लाख से ज्यादा स्टार्टअप्स और 120 से ज्यादा यूनिकॉर्न्स हैं। ये स्टार्टअप्स अब स्पेस लॉन्च, इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन और चिप डिजाइन जैसी तकनीकों पर काम कर रहे हैं। ऐसी कंपनियों को लंबा समय और बड़ी पूंजी चाहिए होती है इसलिए पारंपरिक निवेशक उनमें कम दिलचस्पी दिखाते हैं। IDTA का मकसद इस कमी को पूरा करना है। बता दें कि IDTA को NVIDIA अपने AI और कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए ट्रेनिंग और गाइडेंस देगी, जबकि Qualcomm अपने ग्लोबल नेटवर्क और तकनीकी संसाधन साझा करेगी।
सरकार की RDI योजनाभारत सरकार ने इस साल 1 ट्रिलियन RDI योजना लॉन्च की है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र ने खुद पेश किया था। इसका मकसद ऊर्जा सुरक्षा, बायोटेक, क्वांटम कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स और AI जैसे क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देना। इस योजना के तहत सरकार डीप टेक रिसर्च को सपोर्ट करेगी। IDTA के निवेशक इस योजना का लाभ उठाकर भारत में पंजीकृत डीप टेक कंपनियों को बढ़ावा देंगे।
NVIDIA और Qualcomm का भारत की टेक क्रांति में योगदानIDTA सितंबर 2024 में शुरू हुआ था, जिसमें पहले से ही सात बड़े निवेशक शामिल थे। अब इसमें NVIDIA एक स्ट्रैटजिक पार्टनर के रूप में जुड़ी है। इसका मतलब है कि वह निवेश नहीं बल्कि टेक्निकल मार्गदर्शन का काम करेगी। वहीं दूसरी ओर Qualcomm Ventures ने 850 मिलियन डॉलर से ज्यादा की पूंजी के साथ छह भारतीय वेंचर फंड्स के साथ मिलकर निवेश को बढ़ाया है। IDTA का मकसद भारत के डीप टेक स्टार्टअप्स को फंडिंग, मेंटरशिप और वैश्विक नेटवर्क कनेक्शन उपलब्ध कराना है।
डीप टेक स्टार्टअप्स को क्यों चाहिए सपोर्टभारत में आज 1.8 लाख से ज्यादा स्टार्टअप्स और 120 से ज्यादा यूनिकॉर्न्स हैं। ये स्टार्टअप्स अब स्पेस लॉन्च, इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन और चिप डिजाइन जैसी तकनीकों पर काम कर रहे हैं। ऐसी कंपनियों को लंबा समय और बड़ी पूंजी चाहिए होती है इसलिए पारंपरिक निवेशक उनमें कम दिलचस्पी दिखाते हैं। IDTA का मकसद इस कमी को पूरा करना है। बता दें कि IDTA को NVIDIA अपने AI और कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए ट्रेनिंग और गाइडेंस देगी, जबकि Qualcomm अपने ग्लोबल नेटवर्क और तकनीकी संसाधन साझा करेगी।
सरकार की RDI योजनाभारत सरकार ने इस साल 1 ट्रिलियन RDI योजना लॉन्च की है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र ने खुद पेश किया था। इसका मकसद ऊर्जा सुरक्षा, बायोटेक, क्वांटम कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स और AI जैसे क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देना। इस योजना के तहत सरकार डीप टेक रिसर्च को सपोर्ट करेगी। IDTA के निवेशक इस योजना का लाभ उठाकर भारत में पंजीकृत डीप टेक कंपनियों को बढ़ावा देंगे।
You may also like

माफिया को शागिर्द, कब्र पर फातिहा, यूपी में अब नहीं चलेगा... सीएम योगी ने किसे दिया ये सख्त संदेश

IPL 2026: आगामी सीजन से बड़ी खबर आई सामने, संजू सैमसन दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने को तैयार

दिल्ली: नशा तस्कर की गिरफ्तारी पर भड़के परिजन, पुलिस पर हमला; वीडियो वायरल

युवक कोˈ पेट दर्द की थी शिकायत! अल्ट्रासाउंड कराया तो निकला प्रेगनेंट﹒

वर्ल्ड चैंपियंस ने की पीएम मोदी से मुलाकात.. PM ने जमकर की तारीफ, प्लेयर्स ने भी कहा थैंक्यू!




