बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कां दो सुपरस्टार्स आमने सामने हैं। एक तरफ 'जाट' है तो दूसरी तरफ 'सिकंदर'। दोनों ही फिल्में कछुए की चाल से कमाई कर रही हैं और अपनी-अपनी झोली भर रही हैं। सनी देओल का जहां पहला वीकेंड खत्म हुआ है। वहीं सलमान खान तीसरे हफ्ते में पहुंच गए हैं। दोनों की 14 अप्रैल की कमाई कितनी रही, किसने रविवार को झंडे गाड़े और किसकी रफ्तार धीमी हुई, आइए बताते हैं। सनी देओल की 'जाट' जो कि 100 करोड़ के बजट में बनी है, उसने पांच दिनों में इसका आधा भी नहीं कमाया है। पहले वीकेंड पर इसने 40.25 करोड़ की कमाई की थी। पहले रविवार को फिल्म ने 14 करोड़ रुपये कमाए थे और ओपनिंग डे पर गुरुवार को इसने 9.50 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था हालांकि इसे अंबेडकर जयंती की छुट्टी का कोई फायगा नहीं मिला और फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई। 'जाट' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5Sacnik के मुताबिक, 'जाट' ने पांचवे दिन यानी पहले सोमवार को महज 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। जो कि रविरा की कमाई से एकदम आधा है। इस मूवी ने जिस जोर-शोर से थिएटर में एंट्री की थी, उस हिसाब से इसका जादू चलता दिखा नहीं। 5 दिन में इसने सिर्फ 47.75 करोड़ रुपये ही अपनी झोली में भरे हैं। हालांकि आने वाले दिनों में इसे थोड़ा फायदा मिल सकता है क्योंकि 18 अप्रैल से 20 अप्रैल का लंबा वीकेंड छुट्टियों वाला है। इसमें अगर इसने कमाल किया तो बढिया। वरना 'केसरी 2' तो मैदान में टक्कर देने के लिए है ही। 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 16वहीं, सलमान खान और रश्मिका मंदाना की 'सिकंदर' को 14 अप्रैल की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला। फिल्म ने जहां तीसरे रविवार को सिर्फ 6 लाख रुपये कमाए थे और दूसरे शनिवार से 50% से ज्यादा कलेक्शन किया था। वहीं, 16वें दिन यानी तीसरे सोमवार को इस मूवी ने 26 लाख रुपये की कमाई करके 'जाट' के फैंस को अपनी तरफ खींच लिया। क्योंकि फिल्म ने दूसरे बुधवार को 1.35 करोड़ की कमाई की थी और उसके बाद से ये 3 से 7 लाख के बीच कमाई कर रही थी। ऐसे में इसके लिए जहां तीसरा सोमवार अच्छा रहा। वहीं सनी पाजी हाथ मलते रह गए। 'सिकंदर' के टोटल कलेक्शन की बात करें तो वह अभी 109.36 करोड़ हुआ है। और भाईजान कीये 18वीं फिल्म है, जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है।
You may also like
धोखे से महंगी कारों को किराये पर ले जाकर खुर्द-बुर्द करने वाली गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार
बीकानेर में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कांग्रेस पर साधा निशाना
आर्मी ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला
जनसभा स्थल पर बड़ी स्क्रीन लगाकर पीएम की हर एक बात आम आदमी तक पहुंचाई जाए : सीएम
बायोलॉजिकल पार्क में आग, लोग जान बचाकर भागे