दुबई: ओलंपिक खेलों में 128 साल बाद क्रिकेट की जब वापसी होगी तो कितनी टीमें खेलेंगी? इस सवाल का जवाब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दे दिया है। आईसीसी ने दुबई में आयोजित मीटिंग के दौरान बताया है कि लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में महिला और पुरुष, दोनों वर्गों में मेडल के लिए फाइट की जाएगी। दोनों ही वर्गों में पूरी दुनिया से केवल 6-6 टीमों को क्वालिफाई करने का मौका मिलेगा, जिनके बीच कुल 28 मैच खेले जाएंगे। बता दें कि LA Olympics 2028 के साथ क्रिकेट की वापसी खेलों के इस सबसे बड़े महाकुंभ में होने जा रही है। करीब 128 साल बाद यह ऐतिहासिक पल आने जा रहा है, जिसे आईसीसी ने क्रिकेट की ग्लोबल ग्रोथ को बढ़ाने वाला माना है। आईसीसी ने मीटिंग के बाद जारी बयान में कहा है,'क्रिकेट की ग्लोबल ग्रोथ तेज करने के लिए 2028 Los Angeles Olympics में महिला और पुरुष, दोनों टी20 इवेंट्स होंगे। इनमें से हर एक में 6 टीम खेलेंगी, जिनके कुल 28 मैच खेले जाएंगे।'
6-6 टीम ही क्यों खेलेंगी?इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की तरफ से महिला और पुरुष, दोनों वर्गों में 90-90 एथलीट्स के भाग लेने की ही मंजूरी आईसीसी को दी है। हर टूर्नामेंट में 15-15 खिलाड़ियों का दल चुना जाता है। इसके चलते 6 टीम ही भाग ले सकती हैं। ओलंपिक खेलों में क्रिकेट मैच 12 जुलाई, 2028 को शुरू होंगे और 29 जुलाई, 2028 तक चलेंगे। महिला वर्ग में मेडल विनर्स का फैसला 20 जुलाई को ही हो जाएगा, जबकि पुरुष वर्ग में 29 जुलाई को मेडल के लिए मैच खेले जाएंगे। लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट मैचों के लिए वेन्यू भी तय कर लिए गए हैं। सभी क्रिकेट मैच पोमोना में फेयरग्राउड्स पर खेले जाएंगे, जो लॉस एंजिलिस से करीब 50 किलोमीटर दूर है।
इन खेलों में भी क्रिकेट की होगी एंट्रीआईसीसी बोर्ड मीटिंग में यह भी बताया गया है कि क्रिकेट को जापान के आइची-नगोया में होने वाले 2026 एशियन गेम्स, काहिरा में 2027 अफ्रीकन गेम्स और पेरू की राजधानी लीमा में 2027 पैनऐम गेम्स में भी क्रिकेट की एंट्री हो गई है। इनमें भी क्रिकेट मुकाबले खेले जाएंगे, जिससे इस खेल का दायरा वैश्विक स्तर पर और ज्यादा व्यापक हो जाएगा।
ब्रिटेन के पास है ओलंपिक गोल्डक्रिकेट का इकलौता ओलंपिक गोल्ड मेडल इंग्लैंड के पास भी नहीं है। यह ग्रेट ब्रिटेन के पास है। दरअसल, आखिरी बार साल 1900 के पेरिस ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया था, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन ने इकलौते मैच में फ्रांस को हराकर गोल्ड मेडल जीता था।
6-6 टीम ही क्यों खेलेंगी?इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की तरफ से महिला और पुरुष, दोनों वर्गों में 90-90 एथलीट्स के भाग लेने की ही मंजूरी आईसीसी को दी है। हर टूर्नामेंट में 15-15 खिलाड़ियों का दल चुना जाता है। इसके चलते 6 टीम ही भाग ले सकती हैं। ओलंपिक खेलों में क्रिकेट मैच 12 जुलाई, 2028 को शुरू होंगे और 29 जुलाई, 2028 तक चलेंगे। महिला वर्ग में मेडल विनर्स का फैसला 20 जुलाई को ही हो जाएगा, जबकि पुरुष वर्ग में 29 जुलाई को मेडल के लिए मैच खेले जाएंगे। लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट मैचों के लिए वेन्यू भी तय कर लिए गए हैं। सभी क्रिकेट मैच पोमोना में फेयरग्राउड्स पर खेले जाएंगे, जो लॉस एंजिलिस से करीब 50 किलोमीटर दूर है।
इन खेलों में भी क्रिकेट की होगी एंट्रीआईसीसी बोर्ड मीटिंग में यह भी बताया गया है कि क्रिकेट को जापान के आइची-नगोया में होने वाले 2026 एशियन गेम्स, काहिरा में 2027 अफ्रीकन गेम्स और पेरू की राजधानी लीमा में 2027 पैनऐम गेम्स में भी क्रिकेट की एंट्री हो गई है। इनमें भी क्रिकेट मुकाबले खेले जाएंगे, जिससे इस खेल का दायरा वैश्विक स्तर पर और ज्यादा व्यापक हो जाएगा।
ब्रिटेन के पास है ओलंपिक गोल्डक्रिकेट का इकलौता ओलंपिक गोल्ड मेडल इंग्लैंड के पास भी नहीं है। यह ग्रेट ब्रिटेन के पास है। दरअसल, आखिरी बार साल 1900 के पेरिस ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया था, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन ने इकलौते मैच में फ्रांस को हराकर गोल्ड मेडल जीता था।
You may also like

महोबा के पूर्व SP मणिलाल पाटीदार को मिली सुप्रीम जमानत, कबरई के क्रशर व्यापारी हत्याकांड में है आरोपी

'द बंगाल फाइल्स' OTT रिलीज डेट: कत्ल-ए-आम की झकझोर देने वाली कहानी, अब घर बैठकर देखिए विवेक अग्निहोत्री की फिल्म

राहुल गांधी को प्रशांत किशोर का जवाब, बिहार में वोट चोरी का मुद्दा कभी नहीं था

नालंदा से सीतामढ़ी जा रही ITBP जवानों की बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ टला बड़ हादसा

अगर कुत्ताˈ करने लगी ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन﹒




