Next Story
Newszop

एक जिद्दी बच्चा और EMI से त्रस्त माता-पिता... OTT पर हिंदी में धूम मचा रही है तमिल फिल्म, IMDb पर 7.9 रेटिंग

Send Push
ओटीटी पर वैसे तो हर हफ्ते कई सारी नई फिल्‍में रिलीज होती हैं। लेकिन इनमें से कुछ ऐसी होती हैं, जिनका असर बहुत ही गहरा होता है। आज हम यहां एक ऐसी ही तमिल फिल्‍म की बात करने जा रहे हैं, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया है। यह इसी महीने 1 अगस्‍त को ओटीटी पर रिलीज हुई है। मजेदार बात ये है कि इसने साउथ की दूसरी भाषाओं की भी बाकी सभी नई रिलीज फिल्‍मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्‍म का नाम है 'परांथु पो' और इसे 04 अगस्‍त से 10 अगस्‍त के बीच सबसे अध‍िक 2.2 म‍िल‍ियन बार देखा गया है। इसने तेलुगू की 'थम्‍मुडु', तमिल की ही '3BHK', मलयालम की 'नादिकर' को भी पछाड़ दिया है। इस फिल्‍म को IMDb पर भी 7.9 रेटिंग मिली है।



'परांथु पो' का हिंदी में मतलब 'उड़ जाओ' है। यह इसी साल 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'परांथु पो' एक रोड म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है, जिसके राइटर, डायरेक्‍टर और को-प्रोड्यूसर राम हैं। फिल्म एक में मिथुल रयान ने 8 साल के बच्‍चे अंबु का रोल प्‍ले किया है। शिवा ने गोकुल का किरदार निभाया है, जो अंबु के पिता हैं। ग्रेस एंटनी मां अंजलि की भूमिका में हैं। इनके अलावा विजय येसुदास, अजु वर्गीस भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।



image

'परांथु पो' की कहानी

'परांथु पो' बॉक्‍स ऑफिस पर बहुत सफल नहीं रही। इसने महज 7.32 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। लेकिन ओटीटी पर इसे तारीफ मिल रही है। यह फिल्‍म एक जिद्दी बच्‍चे और उसके माता-पिता के इर्द-गिर्द घूमती है। शहर में पला बढ़ा 8 साल अंबू जिद्दी है। नटखट है, खूब शरारत करता है। एक पल के लिए भी शांत नहीं बैठता। इस हद से ज्यादा एनर्जी वाले बच्‍चे के माता-पिता हैं गोकुल और अंजलि। मिड‍िल क्‍लास परिवार है, जो EMI के बोझ तले दबा है। फिर भी वह अपने बेटे को एक बेहतर जिंदगी देने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।



image

अंबु के माता-पिता गोकुल और अंजलि की अपनी अजीब कमियां भी हैं। बच्‍चे को एक आरामदायक जिंदगी की चाह के साथ यह कहानी आगे बढ़ती है और एक सड़क यात्रा पर निकलती है। अंबु के लिए यह रोड ट्र‍िप एडवेंचर है। उसकी हरकतें, उसका बचकानापन, नेकदिली, सच, झूठ और सूरजमुखी का फूल... इस रोड ट्र‍िप में कहानी कई मोड़ से गुजरती है। यह यात्रा अंबु, गोकुल और अंजलि तीनों के लिए जिंदगी के मायने बदल देती है।



परांथु पो का ट्रेलर





ओटीटी पर टॉप-5 सबसे अध‍िक देखी गई फिल्‍में

'ऑरमैक्स मीडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 4 अगस्‍त से 10 अगस्त 2025 के हफ्ते में 'परांथु पो' ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली साउथ इंडियन फिल्म है। इसे 22 लाख बार देखा गया है। सबसे अध‍िक देखी गई फिल्‍मों की लिस्‍ट में टॉप पर अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' है। जबकि 'परांथु पो' दूसरे नंबर पर है। इस लिस्‍ट में दूसरी साउथ की फिल्‍मों में सिद्धार्थ की 3BHK है, जिसे 17 लाख बार देखा गया है। इसके बाद 'थम्मुडु' है, जिसे 12 लाख बार देखा गया। पृथ्वीराज सुकुमारन, इब्राहिम अली खान और काजोल की 'सरजमीन' ने भी टॉप-5 में जगह बनाई है। इसे उक्‍त हफ्ते में 14 लाख बार देखा गया। 'सरजमीन' 25 जुलाई को ही OTT पर रिलीज हुई थी।



image

'परांथु पो' OTT पर कहां देखें

'परांथु पो' महीने की शुरुआत में 1 अगस्‍त को ही ओटीटी प्‍लेटफॉर्म JioHotstar पर रिलीज हो चुकी है। यह वैसे तो मूल रूप से तमिल में बनी है, लेकिन आप इसे हिंदी, मलयालम, तेलुगू और कन्‍नड़ में भी स्‍ट्रीम कर सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now