नई दिल्ली: पिछले एक साल में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पिछले साल यानी 2024 की दिवाली से लेकर अब तक 279 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में से 276 फंड्स ने पॉजिटिव रिटर्न दिया। यानी इनमें निवेश करने वाले निवेशकों को मुनाफा हुआ। वहीं, सिर्फ तीन फंड्स ऐसे रहे जिन्होंने निवेशकों को नुकसान पहुंचाया। सबसे खास बात यह है कि 10 ऐसे इक्विटी म्यूचुअल फंड्स हैं जिन्होंने एसआईपी यानी एक तय रकम हर महीने निवेश करने वालों को 20% से भी ज्यादा का सालाना रिटर्न (XIRR) दिया है।
इन 5 म्यूचुअल फंड ने भर दी जेबपिछली दिवाली से लेकर अब तक एक साल में कई म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार ये म्यूचुअल फंड इस प्रकार हैं:
1. Groww Multicap Fund
इस लिस्ट में सबसे ऊपर ग्रो मल्टीकैप फंड (Groww Multicap Fund) का नाम है। इसने एसआईपी निवेश पर सबसे ज्यादा करीब 26% रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि अगर आपने इस फंड में हर महीने 10,000 रुपये की एसआईपी की होती, तो पिछली दिवाली से अब तक आपके निवेश की कीमत लगभग 1.10 लाख रुपये हो जाती। यानी आपके लगाए हुए पैसों से ज्यादा का मुनाफा हुआ।
2. Invesco India Midcap Fund
इनवेस्को इंडिया मिडकैप फंड (Invesco India Midcap Fund) ने भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इसने इसी अवधि में 24.69% का शानदार XIRR दिया। मिडकैप फंड्स उन कंपनियों में निवेश करते हैं जिनका मार्केट कैप (market capitalization) मीडियम होता है यानी वे बहुत बड़ी भी नहीं होतीं और बहुत छोटी भी नहीं।
3. Helios Large & Mid Cap Fund
हेलिओस लार्ज एंड मिड कैप फंड (Helios Large & Mid Cap Fund) और आईसीआईसीआई प्रू फ्लेक्सीकैप फंड (ICICI Pru Flexicap Fund) ने भी निवेशकों को निराश नहीं किया। इन्होंने क्रमश 23.82% और 23.22% का XIRR दिया। फ्लेक्सीकैप फंड्स की खासियत यह होती है कि फंड मैनेजर किसी भी साइज की कंपनी में निवेश करने के लिए स्वतंत्र होते हैं, चाहे वह लार्ज-कैप हो, मिड-कैप हो या स्मॉल-कैप।
4. Motilal Oswal Large & Midcap Fund
मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड (Motilal Oswal Large & Midcap Fund) ने 22.33% का XIRR दिया। इस फंड में अगर किसी ने हर महीने 10,000 रुपये की एसआईपी की होती, तो आज उसके निवेश की कीमत लगभग 1.33 लाख रुपये हो जाती। यह दिखाता है कि एसआईपी के जरिए लंबी अवधि में कैसे अच्छी खासी रकम जमा की जा सकती है।
5. Kotak Focused Fund
कोटक फोकस्ड फंड (Kotak Focused Fund) ने भी 22.06% का XIRR दर्ज किया। फोकस्ड फंड्स में फंड मैनेजर कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में ही निवेश करते हैं, जिससे उनका फोकस बना रहता है। इनके अलावा मीरा एसेट मिडकैप फंड (Mirae Asset Midcap Fund) ने 20.55% का XIRR दिया। इसके बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund ) के दो फंड्स ने भी 20% के आंकड़े को पार किया।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
इन 5 म्यूचुअल फंड ने भर दी जेबपिछली दिवाली से लेकर अब तक एक साल में कई म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार ये म्यूचुअल फंड इस प्रकार हैं:
1. Groww Multicap Fund
इस लिस्ट में सबसे ऊपर ग्रो मल्टीकैप फंड (Groww Multicap Fund) का नाम है। इसने एसआईपी निवेश पर सबसे ज्यादा करीब 26% रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि अगर आपने इस फंड में हर महीने 10,000 रुपये की एसआईपी की होती, तो पिछली दिवाली से अब तक आपके निवेश की कीमत लगभग 1.10 लाख रुपये हो जाती। यानी आपके लगाए हुए पैसों से ज्यादा का मुनाफा हुआ।
2. Invesco India Midcap Fund
इनवेस्को इंडिया मिडकैप फंड (Invesco India Midcap Fund) ने भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इसने इसी अवधि में 24.69% का शानदार XIRR दिया। मिडकैप फंड्स उन कंपनियों में निवेश करते हैं जिनका मार्केट कैप (market capitalization) मीडियम होता है यानी वे बहुत बड़ी भी नहीं होतीं और बहुत छोटी भी नहीं।
3. Helios Large & Mid Cap Fund
हेलिओस लार्ज एंड मिड कैप फंड (Helios Large & Mid Cap Fund) और आईसीआईसीआई प्रू फ्लेक्सीकैप फंड (ICICI Pru Flexicap Fund) ने भी निवेशकों को निराश नहीं किया। इन्होंने क्रमश 23.82% और 23.22% का XIRR दिया। फ्लेक्सीकैप फंड्स की खासियत यह होती है कि फंड मैनेजर किसी भी साइज की कंपनी में निवेश करने के लिए स्वतंत्र होते हैं, चाहे वह लार्ज-कैप हो, मिड-कैप हो या स्मॉल-कैप।
4. Motilal Oswal Large & Midcap Fund
मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड (Motilal Oswal Large & Midcap Fund) ने 22.33% का XIRR दिया। इस फंड में अगर किसी ने हर महीने 10,000 रुपये की एसआईपी की होती, तो आज उसके निवेश की कीमत लगभग 1.33 लाख रुपये हो जाती। यह दिखाता है कि एसआईपी के जरिए लंबी अवधि में कैसे अच्छी खासी रकम जमा की जा सकती है।
5. Kotak Focused Fund
कोटक फोकस्ड फंड (Kotak Focused Fund) ने भी 22.06% का XIRR दर्ज किया। फोकस्ड फंड्स में फंड मैनेजर कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में ही निवेश करते हैं, जिससे उनका फोकस बना रहता है। इनके अलावा मीरा एसेट मिडकैप फंड (Mirae Asset Midcap Fund) ने 20.55% का XIRR दिया। इसके बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund ) के दो फंड्स ने भी 20% के आंकड़े को पार किया।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
You may also like

Delhi IPS Transfer: दिल्ली में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जानें किसे-कहां मिली तैनाती

उबली हुई चायपत्ती को मत फैंकिये क्योंकि इसके 12 बेहतरीन फायदे` जान हैरान रह जायेंगे आप, जरूर पढ़े और शेयर करे

शरद उत्सव 2025: दिल्ली और नागालैंड के बीच भाईचारे का रिश्ता, महाभारत से भी पुराना: कपिल मिश्रा

प्रलय वाले दिन के लिए बनाई गई है ये तिजोरी अंदर` छिपी है खास चीज भारत ने भी दिया अपना हिस्सा

रोहित-विराट का ऑस्ट्रेलिया में आखिरी मैच... तीसरे वनडे से पहले बिक गए सारे टिकट, फैंस ने तो गजब ही कर दिया




