कोलकाता : पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी के खिलाफ जोरदार मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। अभिषेक बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि जन्म प्रमाण पत्र मांगने वाले किसी भी अनुरोध का कड़ा विरोध किया जाए। उन्होंने बीजेपी नेताओं को पेड़ में बांधने, घेरने और उनके पिता-दादा के प्रमाण पत्र मांगने की बात कही है।
बीजेपी नेताओं को पेड़ में बांधने की कही बात
अभिषेक बनर्जी ने लोगों से कहा कि अगर स्थानीय बीजेपी नेता इलाके में घुसें तो उन्हें घेर लो और उनसे उनके पिता और दादा का प्रमाण पत्र दिखाने के लिए कहो। उन्होंने कहा कि पहले उनसे प्रमाण पत्र लाने को कहो और फिर उन्हें प्रचार करने जाने दो। उन्होंने आगे कहा कि जब तक वे प्रमाण पत्र न दिखाएं तब तक उन्हें पेड़ों और खंभों से बांध दो, लेकिन हाथ मत उठाना। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास शांति में है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं से कहो कि वे अपना प्रमाण पत्र लाएं और फिर उन्हें खोल दो। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं से कहो कि पहले जो अमित शाह और बीजेपी सरकार उनसे प्रमाण पत्र मांग रही है, पहले उसे दिखाएं।
एसआईआर को लेकर टीएमसी सख्त
टीएमसी ने पहले ही विधानसभा में एनआरसी के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया था और अब एसआईआर को लेकर भी पार्टी सख्त रुख अपनाए हुई है। पार्टी का मानना है कि यह उनके समर्थकों को मतदाता सूची से बाहर करने की एक चाल है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही कहा है कि जन्म प्रमाण पत्र दिखाना लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है, क्योंकि बुजुर्गों में ज्यादातर लोगों का जन्म घर पर हुआ था। वहीं, चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि हर किसी को जन्म प्रमाण पत्र दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी।
You may also like

महिला वर्ल्ड कप: भारत का स्कोर 50 के पार, ऑस्ट्रेलिया ने रखी है 339 रन की चुनौती

आसियान सम्मेलन: अमेरिका-मलेशिया के रक्षा प्रमुखों ने दक्षिण चीन सागर में 'ड्रैगन' के बढ़ते दबदबे पर जताई चिंता

गर्दन का दर्द हिला सकता है शरीर का संतुलन, एक्सरसाइज से मिलेगा मिनटों में आराम

इजरायल का यह कैसा बदला, 1 सैनिक मरा तो 100 फिलिस्तिनियों को मार गिराया, गाजा में कोहराम

पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा : सीमा पार हथियार नेटवर्क टूटा, तीन गुर्गे जेल भेजे




