सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL बहुत ही जल्द अपनी 5G सर्विस को लॉन्च करेगी। दरअसल BSNL ने अपने 5G नेटवर्क की टेस्टिंग पूरी कर ली है। बता दें कि BSNL अपग्रेड होने वाले 4G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है और इसके लिए किया जा रहा ट्रायल अब पूरा हो गया है। अब BSNL भी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे कि Jio या Airtel का मुकाबला कर पाएगी। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
5G का ट्रायल पूरा27 सितंबर से 4G सर्विस देना शुरू कर चुकी BSNL ने 5G का सफल ट्रायल पूरा कर लिया है। बता दें कि BSNL स्वदेशी तकनीक पर आधारित 4G का इस्तेमाल कर रहा है और इसे 5G में अपग्रेड किया जा सकता है। क्लाउड बेस्ड डिजाइन पर आधारित BSNL के इस 4G नेटवर्क को 5G नेटवर्क पर अपग्रेड करने की पूरी प्रक्रिया की टेस्टिंग हुई है।
5G में कितना समय और?पिछले दिनों टेलीकॉम मिनिस्टर Jyotiraditya Scindia ने BSNL 5G के संबंध में बड़ा बयान दिया था कि अगले 6-8 महीने में BSNL 4G को 5G पर अपग्रेड कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत ने 4G टेक्नोलॉजी वाले क्लब में एंट्री की है। बता दें कि इससे पहले तक स्वीडन, दक्षिण कोरिया, चीन और फिनलैंड की पांच कंपनियों का इस पर दबदबा था। BSNL ने अपने 5G को Q5G का नाम दिया है। यहां Q का मतलब Quantum है। इसके अलावा BSNL ने यूजर्स को फ्रॉड और स्पैमर्स से बचाने के लिए एंटी-स्मिशिंग और एंटी-स्पैम प्रोटेक्शन भी शुरू किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक BSNL 5G साल के आखिर तक दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में शुरू हो सकता है।
कैसा रहा BSNL 4G?सितंबर के आखिर में लॉन्च हुए BSNL 4G की रिपोर्ट काफी पॉजिटिव रही है। देशभर में लगभग 95,000 मोबाइल टावर्स की मदद से BSNL 4G सर्विस उपलब्ध करवा रहा है। ऐसे में जो भी लोग फिलहाल कवरेज में हैं, वह काफी अच्छे से BSNL का 4G इंटरनेट इस्तेमाल कर पा रहे हैं। NBT की टेक टीम ने भी BSNL 4G को टेस्ट किया है और दिल्ली NCR के इलाके में इसकी कवरेज काफी बेहतर है। स्पीड और स्टेबल नेटवर्क के मामले में BSNL 4G एक बड़ा सुधार बनकर सामने आया है।
5G का ट्रायल पूरा27 सितंबर से 4G सर्विस देना शुरू कर चुकी BSNL ने 5G का सफल ट्रायल पूरा कर लिया है। बता दें कि BSNL स्वदेशी तकनीक पर आधारित 4G का इस्तेमाल कर रहा है और इसे 5G में अपग्रेड किया जा सकता है। क्लाउड बेस्ड डिजाइन पर आधारित BSNL के इस 4G नेटवर्क को 5G नेटवर्क पर अपग्रेड करने की पूरी प्रक्रिया की टेस्टिंग हुई है।
5G में कितना समय और?पिछले दिनों टेलीकॉम मिनिस्टर Jyotiraditya Scindia ने BSNL 5G के संबंध में बड़ा बयान दिया था कि अगले 6-8 महीने में BSNL 4G को 5G पर अपग्रेड कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत ने 4G टेक्नोलॉजी वाले क्लब में एंट्री की है। बता दें कि इससे पहले तक स्वीडन, दक्षिण कोरिया, चीन और फिनलैंड की पांच कंपनियों का इस पर दबदबा था। BSNL ने अपने 5G को Q5G का नाम दिया है। यहां Q का मतलब Quantum है। इसके अलावा BSNL ने यूजर्स को फ्रॉड और स्पैमर्स से बचाने के लिए एंटी-स्मिशिंग और एंटी-स्पैम प्रोटेक्शन भी शुरू किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक BSNL 5G साल के आखिर तक दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में शुरू हो सकता है।
कैसा रहा BSNL 4G?सितंबर के आखिर में लॉन्च हुए BSNL 4G की रिपोर्ट काफी पॉजिटिव रही है। देशभर में लगभग 95,000 मोबाइल टावर्स की मदद से BSNL 4G सर्विस उपलब्ध करवा रहा है। ऐसे में जो भी लोग फिलहाल कवरेज में हैं, वह काफी अच्छे से BSNL का 4G इंटरनेट इस्तेमाल कर पा रहे हैं। NBT की टेक टीम ने भी BSNL 4G को टेस्ट किया है और दिल्ली NCR के इलाके में इसकी कवरेज काफी बेहतर है। स्पीड और स्टेबल नेटवर्क के मामले में BSNL 4G एक बड़ा सुधार बनकर सामने आया है।
You may also like
शिमला में 13 अक्टुबर को नहीं चलेंगी निजी बसें, हड़ताल का एलान
हिमाचल में 18 अक्टूबर तक नहीं बरसेंगे बादल, माइनस में केलंग का पारा
पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच हिंसक झड़प शुरू, सीमा पर दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी
सीट बंटवारे पर राजद नेता चंद्रहास का सवाल, क्या हम कांग्रेस को हारने के लिए 76 सीटें दें
'चुरा के दिल मेरा' पर एली अवराम ने अक्षय कुमार के साथ किया परफॉर्म, कहा- ये मेरे लिए सपना सच होने जैसा