नई दिल्ली: इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम के दिग्गज विराट कोहली ने रिटायरमेंट की इच्छा जाहिर कर सबको हैरान कर दिया है। विराट कोहली के इस फैसले से पूरी दुनिया के फैंस में निराशा है। ब्रायन लारा और माइकल वॉन जैसे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर नहीं चाहते हैं कि विराट कोहली अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लें। इसी बीच इंग्लैंड के माइकल वॉन ने भारतीय दिग्गज विराट कोहली के लिए एक खास अपील की है। माइकल वॉन ने विराट कोहली के लिए एक्स हैंडल पर लिखा, 'अगर मैं इंडिया यानी बीसीसीआई होता तो मैं इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली को कप्तान बनाता। शुभमन गिल उप कप्तान ठीक रहते।' बता दें कि रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम में कप्तानी के लिए नए विकल्प की तलाश हो रही है। यही कारण है कि विराट कोहली का नाम भी इस रेस में चल रहा है। हालांकि, वह कप्तान नहीं बनना चाहेंगे। इंग्लैंड होगा विराट कोहली का आखिरी टेस्ट दौरा?रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली बीसीसीआई को टेस्ट फॉर्मेट में अपने भविष्य के बारे में बता दिया है। हालांकि, विराट कोहली को मनाया जा रहा है कि वह अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लें, क्योंकि रोहित के बाद अगर विराट भी रिटायरमेंट लेते हैं तो टीम में एक खालीपन आ जाएगा। विराट कोहली अभी भी टेस्ट फॉर्मेट में अच्छे लय में हैं। इसके अलावा उनकी फिटनेस भी कमाल की है। सिर्फ इतना ही नहीं, शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी अगर टीम के कप्तान बनते हैं तो विराट से उन्हें काफी सीखने को भी मिलेगा। इसके साथ ही विराट कोहली जिस अंदाज में टेस्ट क्रिकेट में मैदान पर खेलते हैं उसे पूरी दुनिया के फैंस खूब पसंद करते हैं। यही कारण है कि फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक विराट कोहली को रिटायरमेंट नहीं लेने के लिए मना रहे हैं।
You may also like
Met Gala 2025: बॉलीवुड सितारों ने बिखेरा जलवा, दिलजीत बने सबसे पसंदीदा
21 साल बाद राहु का मिथुन राशि में प्रवेश, इन राशियों की होगी बल्ले बल्ले बन जायेंगे रंक से राजा
Aaj Ka Panchang 13 May 2025 : आज ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें: अनुष्का शर्मा का भावुक संदेश और इब्राहीम का अनुभव
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की मुंबई एयरपोर्ट पर शानदार उपस्थिति