नई दिल्लीः दिल्ली में इस सीजन का सबसे गहरा स्मॉग गुरुवार को राजधानी पर दिखाई दिया। लोगों को इसकी वजह से कई तरह की समस्याएं हो रही हैं। अब GRAP-3 भी लगने की आशंका बढ़ गई है। हालांकि देर शाम तक यह नहीं लगा। सीएक्यूएम ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश बीते साल के लिए ही थे, इस साल GRAP-3 तभी आएगा जब प्रदूषण का स्तर 400 से अधिक होगा। GRAP-3 में लोगों पर कई तरह की बंदिशे लगा दी जाती हैं, जिसका असर उनकी दिनचर्या पर पड़ता है।   
   
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का गुरुवार को एक्यूआई 373 रहा। धारूहेड़ा (रेवाड़ी) का 406, फरीदाबाद का 166, गाजियाबाद का 364, ग्रेटर नोएडा का 330, गुरुग्राम का 248 और नोएडा का 372 रहा। दिल्ली में कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर 400 के पार पहुंच गया। आनंद विहार का एक्यूआई 408, अशोक विहार का 416, बवाना का 416, जहांगीरपुरी का 412, रोहिणी का 417, सोनिया विहार का 410, विवेक विहार का 421 और वजीरपुर का 419 रहा।
     
आने वाले दिनों में आसार अच्छे नहींपूर्वानुमान के अनुसार, नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब ही रहेगा। गुरुवार को हवाओं की गति 10 से 12 किमी प्रति घंटे के आसपास रही। इसके बाद 31 अक्टूबर को यह 5 से 10 किमी प्रति घंटे, एक नवंबर को 5 से 15 किमी प्रति घंटे और 2 नवंबर 5 से 15 किमी प्रति घंटे रह सकती है।
     
GRAP-3 में क्या लगेगी रोक
सिटिजन चार्टर
कैसे अपडेट रहें?दिल्ली-एनसीआर में कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट GRAP लागू करता है। GRAP लागू होने की Age जानकारी https:// caqm.nic.in, एक्स अकाउंट @CAQM_ Official से ले सकते हैं।
  
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का गुरुवार को एक्यूआई 373 रहा। धारूहेड़ा (रेवाड़ी) का 406, फरीदाबाद का 166, गाजियाबाद का 364, ग्रेटर नोएडा का 330, गुरुग्राम का 248 और नोएडा का 372 रहा। दिल्ली में कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर 400 के पार पहुंच गया। आनंद विहार का एक्यूआई 408, अशोक विहार का 416, बवाना का 416, जहांगीरपुरी का 412, रोहिणी का 417, सोनिया विहार का 410, विवेक विहार का 421 और वजीरपुर का 419 रहा।
आने वाले दिनों में आसार अच्छे नहींपूर्वानुमान के अनुसार, नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब ही रहेगा। गुरुवार को हवाओं की गति 10 से 12 किमी प्रति घंटे के आसपास रही। इसके बाद 31 अक्टूबर को यह 5 से 10 किमी प्रति घंटे, एक नवंबर को 5 से 15 किमी प्रति घंटे और 2 नवंबर 5 से 15 किमी प्रति घंटे रह सकती है।
GRAP-3 में क्या लगेगी रोक
- आम लोगों के लिए निर्माण कार्य से जुड़ी कई गतिविधियों पर रोक, बोरिंग, ड्रिलिंग, तोड़फोड़, घरों में सीवर लाइन, वॉटर लाइन आदि के काम नहीं हो सकेंगे।
- दिल्ली-एनसीआर में स्टोन क्रशर जोन बंद रहेंगे।
- दिल्ली-एनसीआर में माइनिंग से जुड़ी हर गतिविधि बंद रहेगी।
- दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल गाड़ियों पर रोक, दिव्यांगो को छूट।
- दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में पांचवीं तक की क्लासेस हाइब्रिड मोड पर।
- दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में पब्लिक ऑफिस और सिविक बॉडी के कर्मियों के टाइमिंग को अलग-अलग करना।
सिटिजन चार्टर
- छोटी दूरी के लिए लोग साइकल का इस्तेमाल करें।
- स्वच्छ ईंधन वाली गाड़ियों से चलें।
- गर्माहट के लिए कोयले और लकड़ी का इस्तेमाल न करें।
- संभव हो तो वर्क फ्रॉम होम करें।
कैसे अपडेट रहें?दिल्ली-एनसीआर में कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट GRAP लागू करता है। GRAP लागू होने की Age जानकारी https:// caqm.nic.in, एक्स अकाउंट @CAQM_ Official से ले सकते हैं।
You may also like
 - आज रात 12 बजे से दिल्ली में नोएडा के इन वाहनों की एंट्री बैन, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने लागू किया नियम
 - डेनिश बावरिया हत्याकांड: बदमाशों को पनाह देना पड़ा भारी, संदीप और विक्की की गिरफ्तारी से अब खुलेंगे कई 'राज'
 - निगम क्षेत्र में नए विकास कार्यो पर लग सकते हैं ब्रेक
 - ”रन फॉर यूनिटी” का आयोजन खड़गपुर में गूंजा राष्ट्रीय एकता का संदेश
 - Lava Bold N1 5G: बजट में सबसे सस्ता 5G मोबाइल सिर्फ 6999 रुपये में




