लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों शब्दों के वाण खूब चलाए जा रहे हैं। इस क्रम में एक-दूसरे को निशाना भी खूब बनाया जा रहा है। अब तक शब्द वाण केवल राजनीतिक हमलों तक सीमित थे। अब निजी हमले भी होने लगे हैं। अखिलेश यादव ने सीएम योगी को लेकर जिस प्रकार से हमला बोला, उसको लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। दरअसल, सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में पदयात्रा कर जीएसटी में आई कमी का लाभ जनता को मिल रहा है या नहीं, यह जाना था। अब इस पर अखिलेश यादव का तंज सामने आया है।
क्या है पूरा वाकया?अखिलेश यादव ने गोरखपुर में सीएम योगी की जीएसटी पदयात्रा पर तंज कसा। दरअसल, सीएम योगी अपनी पदयात्रा के दौरान एक मॉल में पहुंचे थे। वहां पर वे एक प्रोडक्ट को हाथ में लेकर पूछा था कि यह क्या है। इस पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने जवाब दिया था- महाराज जी, यह बॉडी लोशन है। इसके बाद सीएम योगी ने मॉल के मैनेजर से इन सामग्रियों पर जीएसटी में कटौती के लाभ के बारे में पूछा। इस पर उन्हें कटौती की जानकारी दी गई।
अब अखिलेश ने क्या कहा?समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने अब इस वाकये पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कल सीएम एक बोतल उठाकर दिखा रहे थे। कई जगहों पर तस्वीर डाली गई। क्या था उस बोतल में? क्रीम थी या शैंपू था? इसके बाद हंसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कोई साथी इसमें से बता रहा है कि शैंपू सस्ता हो गया है। इसलिए मुख्यमंत्री जी शैंपू ले रहे हैं।
अखिलेश यादव इसके बाद कहते हैं कि अरे भाई, उन्हें शैंपू की क्या जरूरत है? आगे उन्होंने कहा कि संत लोग बॉडी लोशन नहीं लगाते हैं। वे लोग भभूत वगैरह लगाते हैं। सॉरी, भस्म लगाते हैं। कोई पत्रकार कुछ कहता है तो वे कहते हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सब साधु लगाते हैं।
जीएसटी पर बोला हमलाअखिलेश यादव ने जीएसटी को लेकर जबर्दस्त हमला बोला। उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्या को समझने में केंद्र सरकार को नौ साल लगे। वर्तमान सुधारों का मतलब यह है कि आपने जीएसटी गलत लगाई। आपको 9- 10 साल लग गया यह जानने के लिए कि रोटी, दूध पर जीएसटी है। यह लोग प्रचार और इमोशन के माध्यम से सरकार चला रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में जीएसटी पदयात्रा पर तंज कसा।
सोशल मीडिया पर सवालअखिलेश यादव के इस बयान पर बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं। दरअसल, सीएम योगी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे बचपन से ही बालों को मुंडन कराकर रखते रहे हैं। हाइजीन को इसका कारण वे बताते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब भी जैसे ही सिर पर बाल बढ़ता है, वे मुंडन करा लेते हैं। अखिलेश यादव के शैंपू वाले बयान को उनके मुंडन कराए गए बालों को लेकर दिया गया बताया जा रहा है। एक वर्ग इस पर खासी नाराजगी जता रहा है।
क्या है पूरा वाकया?अखिलेश यादव ने गोरखपुर में सीएम योगी की जीएसटी पदयात्रा पर तंज कसा। दरअसल, सीएम योगी अपनी पदयात्रा के दौरान एक मॉल में पहुंचे थे। वहां पर वे एक प्रोडक्ट को हाथ में लेकर पूछा था कि यह क्या है। इस पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने जवाब दिया था- महाराज जी, यह बॉडी लोशन है। इसके बाद सीएम योगी ने मॉल के मैनेजर से इन सामग्रियों पर जीएसटी में कटौती के लाभ के बारे में पूछा। इस पर उन्हें कटौती की जानकारी दी गई।
अब अखिलेश ने क्या कहा?समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने अब इस वाकये पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कल सीएम एक बोतल उठाकर दिखा रहे थे। कई जगहों पर तस्वीर डाली गई। क्या था उस बोतल में? क्रीम थी या शैंपू था? इसके बाद हंसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कोई साथी इसमें से बता रहा है कि शैंपू सस्ता हो गया है। इसलिए मुख्यमंत्री जी शैंपू ले रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर मॉल में प्रोडक्ट हाथ में लेने पर अखिलेश यादव का तंज- अरे भाई शैंपू नहीं होगा वो। #AkhileshYadav #YogiAditynath #UttarPradesh @NavbharatTimes pic.twitter.com/2YxvUzcSH9
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) September 23, 2025
अखिलेश यादव इसके बाद कहते हैं कि अरे भाई, उन्हें शैंपू की क्या जरूरत है? आगे उन्होंने कहा कि संत लोग बॉडी लोशन नहीं लगाते हैं। वे लोग भभूत वगैरह लगाते हैं। सॉरी, भस्म लगाते हैं। कोई पत्रकार कुछ कहता है तो वे कहते हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सब साधु लगाते हैं।
जीएसटी पर बोला हमलाअखिलेश यादव ने जीएसटी को लेकर जबर्दस्त हमला बोला। उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्या को समझने में केंद्र सरकार को नौ साल लगे। वर्तमान सुधारों का मतलब यह है कि आपने जीएसटी गलत लगाई। आपको 9- 10 साल लग गया यह जानने के लिए कि रोटी, दूध पर जीएसटी है। यह लोग प्रचार और इमोशन के माध्यम से सरकार चला रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में जीएसटी पदयात्रा पर तंज कसा।
सोशल मीडिया पर सवालअखिलेश यादव के इस बयान पर बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं। दरअसल, सीएम योगी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे बचपन से ही बालों को मुंडन कराकर रखते रहे हैं। हाइजीन को इसका कारण वे बताते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब भी जैसे ही सिर पर बाल बढ़ता है, वे मुंडन करा लेते हैं। अखिलेश यादव के शैंपू वाले बयान को उनके मुंडन कराए गए बालों को लेकर दिया गया बताया जा रहा है। एक वर्ग इस पर खासी नाराजगी जता रहा है।
You may also like
भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन संपन्न
Sharadiya Navratri Day 3: आज इस तरह करे मां चंद्रघंटा की आराधना, बस 3 मिनट के वीडियो में जाने पूजा विधि, सामग्री और खास मंत्र
मप्रः पिछड़ा वर्ग बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के उन्नयन का प्राक्लन एवं प्रस्ताव भेजने के निर्देश
दुनिया मान रही भारत का लोहा... पहले पुतिन और अब जॉर्जिया मेलोनी, रूस-यूक्रेन जंग को लेकर सबकी उम्मीदें PM मोदी पर
बस्तर दशहरा में शामिल हाेने के लिए आंगा देव को स्वयं आमंत्रित करते हैं, तहसीलदार