Next Story
Newszop

लखनऊ में मकान नक्शा पास कराना होगा आसान, नहीं लगाने पड़ेंगे LDA दफ्तरों के चक्कर, अब NOC भी व्हाट्सएप पर

Send Push
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मकान बनाने के लिए नक्शा पास करवाना अब और आसान होगा। नक्शे के लिए दूसरे विभागों और एलडीए के अनुभागों की एनओसी के लिए लोगों को न तो चक्कर लगाने होंगे, न लंबा इंतजार करना होगा। अब हर तरह की एनओसी लोगों को सीधे व्हाट्सएप पर मिलेगी। इसके लिए एलडीए ने डिजिटल व्यवस्था लागू की है।



एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि नक्शा पास करवाने के लिए प्राधिकरण के अलग-अलग अनुभागों से नजूल, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, सीलिंग, अर्जन और लैंड यूज की एनओसी जारी होती है। इसी तरह तहसील और जलकल विभाग की एनओसी लेनी होती है। पहले नक्शे का आवेदन आने पर सभी विभागों के लिए पत्र जारी किया जाता था। इसके बाद आवेदक को एनओसी के लिए हर विभागों का चक्कर लगाना होता था। इसमें कम से कम तीन से चार महीने लग जाते थे। ये दिक्कतें दूर करने के लिए डिजिटल व्यवस्था शुरू की गई है।



दूसरे विभागों में ट्रैकिंगडिजिटल व्यवस्था के तहत अब नया आवेदन आने पर इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) के जरिए एनओसी जारी होगी। संबंधित अनुभाग जैसे ईआरपी पर एनओसी देगा, वह सीधे आवेदक के वॉट्सएप नंबर पर पहुंच जाएगी। इसके अलावा एलडीए अपने स्तर से तहसील और जलकल की एनओसी की भी ट्रैकिंग करवाएगा। ये एनओसी भी आवेदक के वॉट्सऐप पर भेजी जाएगी।



घर बैठे जानिए लैंड यूजलोगों को अब जमीन खरीदने से पहले लैंडयूज जानने के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। इसकी जानकारी भी अब ऑनलाइन मिलेगी। एलडीए वीसी ने बताया कि लोगों को वेबसाइट Idalucknow.in पर सिटिजन सर्विस सेक्शन में रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद जमीन के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज, खसरा और लोकेशन का ब्योरा भरना होगा। इसके बाद लैड यूज का पूरा ब्योरा मिल जाएगा।
Loving Newspoint? Download the app now