सोनू निगम ने हाल ही में श्रीनगर में अपना कॉन्सर्ट बीच में अचानक रोक दिया क्योंकि उसी दौरान अजान की आवाज सुनाई पड़ने लगी। अजान खत्म होने के बाद उन्होंने कॉन्सर्ट फिर से शुरू किया। जहां एक बड़ा तबका सोनू निगम के एक कदम की जी भरकर तारीफ कर रहा है वहीं उनके ये बदले तेवर देखकर काफी सारे लोग उन्हें 9 साल पहले कही गई उनकी ही बात याद दिला रहे हैं जो अजान के लाउडस्पीकर के खिलाफ था। इतना ही नहीं इस विवाद के दौरान सोनू निगम ने अपना सिर तक मुंडवा लिया था। हालांकि, बताया जाता है कि सोनू से जुड़े उसी पुराने विवाद की वजह से इस इवेंट में कम लोग शामिल हुए।
अब पहले एक नजर इस वाकिये की ओर जो पिछले दिनों शनिवार को श्रीनगर में हुआ। सोनू निगम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनैशनल कन्वेंशन सेंटर में परफॉर्म करने पहुंचे थे। दरअसल जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत आयोजित इस म्यूजिक इवेंट में काजी तौकीर और रेहान मलिक जैसे लोकल सिंगर्स ने भी परफॉर्म किया। सोनू अजान वाले लाउडस्पीकर को लेकर अपने पुराने विवाद को लेकर चर्चा में रहे थे और इसी वजह से इस प्रोग्राम को कट्टरपंथियों की तरफ से बॉयकॉट भी करने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि उसी विवाद की वजह से उनके इस कार्यक्रम में बहुत कम लोग जुटे।
सोनू निगम बोले- दो मिनट टाइम दीजिए, यहां अजान होनेवाली है
इस इवेंट से सोनू निगम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो माइक के साथ मंच पर हैं और कहते सुनाई दे रहे हैं, 'अच्छा तो आप फिर मुझे दो मिनट टाइम दीजिए, यहां अजान होनेवाली है। जैसे ही सोनू निगम मे माइक पर अजान के लिए रुकने की बात कही वहां मौजूद दर्शक तालियां बजाने लगे। सोनू आगे कहते हैं- एक बार स्टार्ट करते हैं आराम से, फिर रुकेंगे नहीं।
लोग बोले- वही वही हैं न जिनकी अजान के वजह से नींद में ख़लल पड़ती थी
अब इस वीडियो पर तमाम रिएक्शंस दिख रहे हैं, जिनमें से अधिकतर लोग गड़े मुर्दे उखाड़ते दिख रहे हैं। काफी लोग उनके इस जेश्चर पर पॉजिटिव कॉमेंट कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने साल 2017 में अजान वाले लाउडस्पीकर के खिलाफ कही उनकी बातों को लेकर भी कॉमेंट किया है। एक शख्स ने कहा- यह वही है जिनको अजान से दिक्कत होती थी, अल्लाह सोनू निगम को हिदायत दे। एक यूजर ने लिखा, 'देर आए दुरुस्त आए।' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'समझदार हो गया है सिंगर सोनू का निगम।' कुछ ने तो ये भी कह दिया- ये नौटंकीबाज आदमी है। एक और यूजर ने पुरानी बातें याद दिलाते हुए लिखा- ये वही सोनू निगम हैं न जिनकी अजान के वजह से नींद में ख़लल पड़ती थी। एक ने चुटकी ली और कहा- डर बड़ी चीज़ है।
लोगों ने कहा- क्या है भाई, ये मतलब माहौल देख के काम करते हो
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उनके बदले हुए तेवर पर ये भी लिख रहे हैं- यहां रोजी-रोटी का सवाल है। एक ने कहा- आ गए औकात पर? एक अन्य ने लिखा- ऐसे तो अजान से इनको दिक्कत थी? एक और ने लिखा- डर बड़ी चीज़ है। यूजर्स में से कुछ ने कहा- क्या है भाई, ये मतलब माहौल देख के काम करते हो, चलो कम से कम दिमाग तो आया लेट ही सही। एक और यूजर बोल उठा- पता है कि उन्हीं के इलाके में आए हैं इसीलिए बच कर रहना पड़ेगा। एक शख्स ने तो कोई कसर नहीं छोड़ी और लिखा, 'आजकल ना सब को पता है कि कौन सी हालत कौन सी नौटंकी करनी है, जैसे राजनीति वाले हिंदू-मुस्लिम करेंगे और एक्टर सेलिब्रिटी भी उसे ही फॉलो करेंगे। ये वही सोनू है ना जिसकी नींद खराब होती है मुंबई में अजान से।' वहीं किसी ने खिंचाई करते हुए लिखा है- भाईजान से माफी मांगने का तरीका थोड़ा कैजुअल है। एक ने कहा- कभी इनको खलल पड़ती है, वक्त वक्त की बात है, जगह भी मायने रखती है।
सोनू ने कहा था- मैं मुस्लिम नहीं हूं और आज अजान से जागा
वहीं 9 साल पहले साल 2017 में सोनू निगम अपने एक ट्वीट की वजह से लोगों के गुस्से का शिकार हो गए थे। सोनू ने अपनी परेशानी दुनिया को बताने के लिए 'सबूत' के तौर पर अजान की आवाज का विडियो शेयर किया था जिसमें अजान की आवाज सुनाई दे रही थी। ट्वीट में सोनू ने लिखा था, 'गुडमॉर्निंग इंडिया। ऊपर वाले सभी को सलामत रखें। मैं मुस्लिम नहीं हूं और आज अजान से जागा। भारत में कब तक धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा।'
सिर मुंडवाकर पहुंचे थे सोनू निगम
हालांकि, इसके बाद बढ़ते बवाल के बीच उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि उनका बयान किसी धर्म के खिलाफ नहीं, बल्कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ था। अपने आखिरी ट्वीट में सोनू ने इसे गुंडागर्दी बता दिया था। अपने खिलाफ खड़े लोगों को सफाई देते हुए उन्होंने कहा था- यह अजान या आरती के खिलाफ नहीं है, यह लाउडस्पीकर के खिलाफ है। वहीं इस विवाद के बीच पश्चिम बंगाल के एक मौलवी सैयद शाह आतेफ अली अल कादरी ने तो सोनू के बायन से इतने आहत हुए थे कि उनका सिर मुंडवाकर पुराने जूतों की माला पहनाने वाले को 10 लाख रुपए देने का ऐलान तक कर डाला था। इसके बाद सोनू खुद अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर मुंडवाकर पहुंत गए थे। बाद में मौलवी ने ये भी कहा था कि सोनू ने केवल उनकी एक ही मांग पूरी की है, इसलिए वह उन्हें पैसे नहीं देंगे। सोनू के इस बयान पर काफी बवाल मचा था।
अब पहले एक नजर इस वाकिये की ओर जो पिछले दिनों शनिवार को श्रीनगर में हुआ। सोनू निगम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनैशनल कन्वेंशन सेंटर में परफॉर्म करने पहुंचे थे। दरअसल जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत आयोजित इस म्यूजिक इवेंट में काजी तौकीर और रेहान मलिक जैसे लोकल सिंगर्स ने भी परफॉर्म किया। सोनू अजान वाले लाउडस्पीकर को लेकर अपने पुराने विवाद को लेकर चर्चा में रहे थे और इसी वजह से इस प्रोग्राम को कट्टरपंथियों की तरफ से बॉयकॉट भी करने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि उसी विवाद की वजह से उनके इस कार्यक्रम में बहुत कम लोग जुटे।
सोनू निगम बोले- दो मिनट टाइम दीजिए, यहां अजान होनेवाली है
इस इवेंट से सोनू निगम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो माइक के साथ मंच पर हैं और कहते सुनाई दे रहे हैं, 'अच्छा तो आप फिर मुझे दो मिनट टाइम दीजिए, यहां अजान होनेवाली है। जैसे ही सोनू निगम मे माइक पर अजान के लिए रुकने की बात कही वहां मौजूद दर्शक तालियां बजाने लगे। सोनू आगे कहते हैं- एक बार स्टार्ट करते हैं आराम से, फिर रुकेंगे नहीं।
लोग बोले- वही वही हैं न जिनकी अजान के वजह से नींद में ख़लल पड़ती थी
अब इस वीडियो पर तमाम रिएक्शंस दिख रहे हैं, जिनमें से अधिकतर लोग गड़े मुर्दे उखाड़ते दिख रहे हैं। काफी लोग उनके इस जेश्चर पर पॉजिटिव कॉमेंट कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने साल 2017 में अजान वाले लाउडस्पीकर के खिलाफ कही उनकी बातों को लेकर भी कॉमेंट किया है। एक शख्स ने कहा- यह वही है जिनको अजान से दिक्कत होती थी, अल्लाह सोनू निगम को हिदायत दे। एक यूजर ने लिखा, 'देर आए दुरुस्त आए।' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'समझदार हो गया है सिंगर सोनू का निगम।' कुछ ने तो ये भी कह दिया- ये नौटंकीबाज आदमी है। एक और यूजर ने पुरानी बातें याद दिलाते हुए लिखा- ये वही सोनू निगम हैं न जिनकी अजान के वजह से नींद में ख़लल पड़ती थी। एक ने चुटकी ली और कहा- डर बड़ी चीज़ है।
लोगों ने कहा- क्या है भाई, ये मतलब माहौल देख के काम करते हो
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उनके बदले हुए तेवर पर ये भी लिख रहे हैं- यहां रोजी-रोटी का सवाल है। एक ने कहा- आ गए औकात पर? एक अन्य ने लिखा- ऐसे तो अजान से इनको दिक्कत थी? एक और ने लिखा- डर बड़ी चीज़ है। यूजर्स में से कुछ ने कहा- क्या है भाई, ये मतलब माहौल देख के काम करते हो, चलो कम से कम दिमाग तो आया लेट ही सही। एक और यूजर बोल उठा- पता है कि उन्हीं के इलाके में आए हैं इसीलिए बच कर रहना पड़ेगा। एक शख्स ने तो कोई कसर नहीं छोड़ी और लिखा, 'आजकल ना सब को पता है कि कौन सी हालत कौन सी नौटंकी करनी है, जैसे राजनीति वाले हिंदू-मुस्लिम करेंगे और एक्टर सेलिब्रिटी भी उसे ही फॉलो करेंगे। ये वही सोनू है ना जिसकी नींद खराब होती है मुंबई में अजान से।' वहीं किसी ने खिंचाई करते हुए लिखा है- भाईजान से माफी मांगने का तरीका थोड़ा कैजुअल है। एक ने कहा- कभी इनको खलल पड़ती है, वक्त वक्त की बात है, जगह भी मायने रखती है।
सोनू ने कहा था- मैं मुस्लिम नहीं हूं और आज अजान से जागा
वहीं 9 साल पहले साल 2017 में सोनू निगम अपने एक ट्वीट की वजह से लोगों के गुस्से का शिकार हो गए थे। सोनू ने अपनी परेशानी दुनिया को बताने के लिए 'सबूत' के तौर पर अजान की आवाज का विडियो शेयर किया था जिसमें अजान की आवाज सुनाई दे रही थी। ट्वीट में सोनू ने लिखा था, 'गुडमॉर्निंग इंडिया। ऊपर वाले सभी को सलामत रखें। मैं मुस्लिम नहीं हूं और आज अजान से जागा। भारत में कब तक धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा।'
सिर मुंडवाकर पहुंचे थे सोनू निगम
हालांकि, इसके बाद बढ़ते बवाल के बीच उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि उनका बयान किसी धर्म के खिलाफ नहीं, बल्कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ था। अपने आखिरी ट्वीट में सोनू ने इसे गुंडागर्दी बता दिया था। अपने खिलाफ खड़े लोगों को सफाई देते हुए उन्होंने कहा था- यह अजान या आरती के खिलाफ नहीं है, यह लाउडस्पीकर के खिलाफ है। वहीं इस विवाद के बीच पश्चिम बंगाल के एक मौलवी सैयद शाह आतेफ अली अल कादरी ने तो सोनू के बायन से इतने आहत हुए थे कि उनका सिर मुंडवाकर पुराने जूतों की माला पहनाने वाले को 10 लाख रुपए देने का ऐलान तक कर डाला था। इसके बाद सोनू खुद अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर मुंडवाकर पहुंत गए थे। बाद में मौलवी ने ये भी कहा था कि सोनू ने केवल उनकी एक ही मांग पूरी की है, इसलिए वह उन्हें पैसे नहीं देंगे। सोनू के इस बयान पर काफी बवाल मचा था।
You may also like

गुनाः मंत्री तोमर ने गुना में मृतक के परिजनों से मिलकर व्यक्त की शोक संवेदना

निर्माण कार्यों की करें सतत निगरानी, समस्याओं का त्वरित हो समाधान: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

मप्रः इटारसी में वेल्डिंग के दौरान खाली गैस टैंकर में ब्लास्ट, 8 घायल

थम्मा ने दूसरे मंगलवार को बनाए रखा स्थिर प्रदर्शन, 100 करोड़ के करीब

Kantara: Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 195.75 करोड़ रुपये




