मां बनने के लिए महिलाओं की फैलोपियन ट्यूब का खुला होना बेहद जरूरी माना जाता है, क्योंकि इसी ट्यूब के जरिए अंडा (एग) गर्भाशय तक पहुंचता है। लेकिन अगर एक भी ब्लॉक हो, तो फिर प्रेग्नेंसी में मुश्किल हो जाती है। हालांकि, इस विषय पर अब गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. मनीषा मीना गुप्ता ने अपनी अहम राय दी है। उन्होंने बताया है कि अगर केवल एक फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक है, तो भी प्रेग्नेंसी संभव है। इसीलिए घबराने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं विस्तार से डॉक्टर मनीषा ने और क्या कुछ कहा।
गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. मनीषा मीना गुप्ता इंस्टाग्राम वीडियो में कहती हैं अगर आपकी एक फेलोपियन ट्यूब में ब्लॉक है, तो परेशान मत हों। इसका मतलब यह नहीं कि प्रेग्नेंसी नहीं हो सकती। दरअसल, हर महीने अंडा (एग) एक-एक करके दोनों ट्यूब से निकलता है।
क्या आप बेबी प्लान कर रही हैं?
एक महीना लेफ्ट और अगले महीने राइट से आता है। इसीलिए कभी-कभी अगर एक ट्यूब की सर्जरी होती है या फिर एक में ब्लॉक होता है और दूसरी खुली हुई है, तो फिर प्रेग्नेंसी में बेहद सक्सेसफुली हो सकता है। इसमे कोई दिक्कत नहीं है। कोई टेंशन नहीं लेने की जरूरत नहीं है।
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई सूचना पूरी तरह इंस्टाग्राम रील पर आधारित है। एनबीटी इसकी सत्यता और सटकीता की जिम्मेदारी नहीं लेता है। इसीलिए, किसी भी जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करे।
You may also like

मुनीर सेना के अफगानिस्तान पर हमले से पाकिस्तान में हाहाकार, टमाटर 700 तक पहुंचे तो सब्जियों के दाम आसमान पर, मानेंगे हार?

BGMI 4.1 Update: 12 नवंबर को आ सकता है अपडेट, पहले ही जान लें नए फीचर्स और हो जाएं गेमिंंग को तैयार

Kidney cleansing juice: अच्छे से छनेगा खून, बाहर निकलेगा कूड़ा-करकट, पानी में उबालकर पिएं 5 जड़ी बूटी

तमिलनाडु की लड़की, तेहरान का मंच और मुंबई का जादू, कुछ ऐसा था शारदा का संगीत सफर

छठ पूजा पर मुंबई और आसपास से यूपी-बिहार जाने वालो के लिए स्पेशल ट्रेनें , शेड्यूल जारी




