फरीदाबाद : जिले में एक बार फिर लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए है। बल्लभगढ़ की श्याम कॉलोनी में सोमवार शाम कोचिंग सेंटर से घर जा रही छात्रा को बाइक सवार एक छात्र ने गोली मार दी। गोली छात्रा के हाथ और कंधे में लगी। उसे गंभीर अवस्था में सेक्टर-8 स्थित अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हमलावर गोली चलाने वाले 315 बोर की देसी पिस्टल को मौके पर ही फेंक कर फरार हो गया। दुकानदारों ने मिलकर छात्रा को नर्सिंग होम में दाखिल कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोचिंग के लिए रोजाना जाती थी छात्रासिटी थाना पुलिस के मुताबिक, बल्लभगढ़ शहर की एक कॉलोनी में रहने वाले शख्स की 17 साल की बेटी शहर के ही एक प्राइवेट स्कूल की 12वीं कक्षा में पढ़ती है। छात्रा पढ़ाई के साथ-साथ है जेईई मेंस की कोचिंग भी ले रही है। इसके लिए वह रोजाना शाम को चावला कॉलोनी स्थित एक कोचिंग सेंटर पर आती है। बताया जाता है कि इस कोचिंग सेंटर में सरमथला गांव का भी एक छात्र कोचिंग के लिए आता है। आरोप है कि पिछले एक महीने से यह छात्र इस छात्रा को परेशान कर रहा था। छात्रा ने उसे कई बार हड़काया भी, लेकिन उसने अपनी आदत में कोई सुधार नहीं किया।
VIDEO | A girl shot at near her home while returning from library in Faridabad. The incident was captured on CCTV.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 4, 2025
A police official says, "We received information about the incident around 5.30 pm yesterday. We reached the spot and took the girl to the hospital. She is now… pic.twitter.com/CgFIkun30W
किशोरी को दी धमकी, फिर चला दी गोली
सोमवार शाम को छात्रा कोचिंग सेंटर आई थी। वहां से छुट्टी होने के बाद वह पैदल ही अपने घर के लिए जा रही थी। जब वह चावला कॉलोनी के पोस्ट ऑफिस वाली गली से होते हुए अपने घर के लिए जा रही थी, तभी पल्सर बाइक पर सवार होकर आए छात्र ने उसे रोकते हुए धमकी दी। बोला कि वह उसे गोली मार देगा, इस पर छात्रा डर गई। उसने बचाव के लिए उसकी ओर अपना हाथ कर दिया।
दुकानदारों में दहशत, कोई कुछ नहीं बोल रहा
आरोप है कि तभी छात्र ने 315 बोर की देसी पिस्तौल निकालकर छात्रा के हाथ पर गोली चला दी। गोली छात्रा के कंधे को छूते हुई निकल गई। जिस वजह से छात्रा की उंगली और कंधे जख्मी हो गए। गोली लगने पर छात्रा वही गिरकर गिर पड़ी। उस दिन छात्र कोचिंग नहीं गया था। वह घात लगाए लड़की का इंतजार कर रहा था। हमलावर अपने हथियार को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। आसपास के दुकानदारों ने घायल छात्रा को निकटवर्ती नर्सिंग होम ले जाकर दाखिल कराया और उसके परिवारजनों और पुलिस को सूचना दी।
गोलीकांड से दुकानदारों में दहशत
छात्रा को गंभीर हालत में सेक्टर 8 स्थित अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। हथियार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस गोलीकांड से कॉलोनी के दुकानदारों में दहशत है। इस मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं था। हालाकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक सवार गोली चलाने के बाद भाग निकला। थाना प्रभारी शमशेर सिंह का कहना है कि जांच चल रही है।
You may also like

Bihar Election First Phase District Wise: पहले चरण में किस जिले की किस सीट पर वोटिंग, एक-एक विधानसभा क्षेत्र का नाम जानें

Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव में जातिगत पॉलिटिक्स हावी, पर धीरेंद्र शास्त्री की कुछ अलग है राय

IMF से किस देश ने ली सबसे ज्यादा खैरात, पाकिस्तान तो चौथे पर, फिर पहले नंबर पर कौन है

महागठबंधन का मतलब भय, एनडीए का मतलब भरोसा: शिवराज सिंह चौहान

बांग्लादेश में म्यूजिक टीचर्स की भर्ती रद्द, कट्टरपंथियों के सामने झुकी यूनुस सरकार




