आराः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान   महागठबंधन के अंदर काफी खींचतान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि चुनाव के पहले मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान हो, लेकिन राजद की ओर से विवश कर दिया गया।   पीएम मोदी रविवार को आरा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।   
   
प्रधानमंत्री ने अंदर की बात बताते हुए कहा कि महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस में भयंकर झगड़ा है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में नामांकन दाखिल की प्रक्रिया समाप्त होने के एक दिन पहले कट्टा रखकर सीएम फेस पर हामी भरवाई गई।
   
RJD यानी कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन
पीएम मोदी ने कहा- जंगलराज, वो अंधेरा था, जिसने बिहार को धीरे-धीरे खोखला कर दिया। आरजेडी के जंगलराज की पहचान जिन चीजों से होती है वो हैं... कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन।
     
धमाके पाकिस्तान में,नींद, कांग्रेस के शाही परिवार की उड़ी हुई थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- अब भारत, आतंकियों को घर में घुसकर मारेगा। हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर हुआ, हमने फिर से अपनी गारंटी पूरी करके दिखाई। ऑपरेशन सिंदूर से आपको गर्व हुआ, आपका सीना चौड़ा हुआ, लेकिन कांग्रेस-आरजेडी को ये पसंद नहीं आया। धमाके पाकिस्तान में हो रहे थे और नींद, कांग्रेस के शाही परिवार की उड़ी हुई थी। आज तक पाकिस्तान और कांग्रेस के नामदार दोनों ही, ऑपरेशन सिंदूर के सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं।
   
आर्टिकल-370 की दीवार गिराने की गारंटी दी थी
पीएम मोदी ने कहा- मोदी ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 की दीवार गिराने की गारंटी दी थी। आजादी के 70 साल बाद, ये काम पूरा हुआ। आज जम्मू कश्मीर में भी भारत का संविधान पूरी तरह से लागू हो रहा है।
   
किसान सम्मान निधि की राशि 3,000 रुपये और बढ़ेगी-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- हमारी सरकार छोटे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6,000 रुपये देती है। अब बिहार की नई एनडीए सरकार इसमें 3,000 रुपये और बढ़ाने वाली है। बिहार में पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए 'बिहार दुग्ध मिशन' की घोषणा की गई है।
   
बिहार अब दूसरे राज्यों को मछली बेचता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- एक समय था, जब बिहार अपने लिए दूसरे राज्यों से मछली मंगवाता था। ये एनडीए सरकार की नीतियों का नतीजा है कि अब बिहार दूसरे राज्यों को मछली बेचता है।
   
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा, बिहार में ही काम करेगा, बिहार का नाम करेगा। इसके लिए हमने आने वाले वर्षों में एक करोड़ रोजगार देने का ऐलान किया है, और ये कैसे होगा इसका प्लान भी जनता जनार्दन के सामने रख दिया गया है।
   
  
प्रधानमंत्री ने अंदर की बात बताते हुए कहा कि महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस में भयंकर झगड़ा है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में नामांकन दाखिल की प्रक्रिया समाप्त होने के एक दिन पहले कट्टा रखकर सीएम फेस पर हामी भरवाई गई।
RJD यानी कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन
पीएम मोदी ने कहा- जंगलराज, वो अंधेरा था, जिसने बिहार को धीरे-धीरे खोखला कर दिया। आरजेडी के जंगलराज की पहचान जिन चीजों से होती है वो हैं... कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन।
धमाके पाकिस्तान में,नींद, कांग्रेस के शाही परिवार की उड़ी हुई थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- अब भारत, आतंकियों को घर में घुसकर मारेगा। हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर हुआ, हमने फिर से अपनी गारंटी पूरी करके दिखाई। ऑपरेशन सिंदूर से आपको गर्व हुआ, आपका सीना चौड़ा हुआ, लेकिन कांग्रेस-आरजेडी को ये पसंद नहीं आया। धमाके पाकिस्तान में हो रहे थे और नींद, कांग्रेस के शाही परिवार की उड़ी हुई थी। आज तक पाकिस्तान और कांग्रेस के नामदार दोनों ही, ऑपरेशन सिंदूर के सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं।
आर्टिकल-370 की दीवार गिराने की गारंटी दी थी
पीएम मोदी ने कहा- मोदी ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 की दीवार गिराने की गारंटी दी थी। आजादी के 70 साल बाद, ये काम पूरा हुआ। आज जम्मू कश्मीर में भी भारत का संविधान पूरी तरह से लागू हो रहा है।
किसान सम्मान निधि की राशि 3,000 रुपये और बढ़ेगी-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- हमारी सरकार छोटे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6,000 रुपये देती है। अब बिहार की नई एनडीए सरकार इसमें 3,000 रुपये और बढ़ाने वाली है। बिहार में पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए 'बिहार दुग्ध मिशन' की घोषणा की गई है।
बिहार अब दूसरे राज्यों को मछली बेचता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- एक समय था, जब बिहार अपने लिए दूसरे राज्यों से मछली मंगवाता था। ये एनडीए सरकार की नीतियों का नतीजा है कि अब बिहार दूसरे राज्यों को मछली बेचता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा, बिहार में ही काम करेगा, बिहार का नाम करेगा। इसके लिए हमने आने वाले वर्षों में एक करोड़ रोजगार देने का ऐलान किया है, और ये कैसे होगा इसका प्लान भी जनता जनार्दन के सामने रख दिया गया है।
You may also like

सावधान!ˈ बीयर के साथ ये चीजें भूलकर भी ना खाएं वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें﹒

कोलंबिया में बंजी जंपिंग के दौरान युवती की मौत: सुरक्षा नियमों की अनदेखी का परिणाम

अगरˈ खाना खाने के बाद भी शरीर कमजोर लग रहा है तो सावधान! आपके पेट में पल रहे है खतरनाक कीड़े﹒

शादीˈ करने को एक पांव पर बैठी है यहां की सुंदर लड़कियां, लेकिन मिल नहीं रहे लड़के, क्या आप करेंगे?﹒

सिर्फˈ 2 बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग﹒




