Next Story
Newszop

गुड़गांव: अगले महीने से खुल जाएगा शंकर चौक सब-वे, लिफ्ट और एस्कलेटर के लिए करना पड़ेगा थोड़ा इंतजार

Send Push
गुरुग्राम: दिल्ली-जयपुर हाइवे के शंकर चौक पर अगले महीने से हजारों पैदल यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। यहां पिछले साल से चल रहे सब-वे का काम पूरा होने वाला है। करीब 25 करोड़ की लागत से सब-वे तैयार किया गया है। इसमें लिफ्ट और एस्कलेटर लगने का काम इस साल अंत तक पूरा होगा। यहां अभी पैदल यात्रियों के लिए सुविधाएं न होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। इस चौक पर ही एफओबी का भी प्लान है। इस चौक पर हर दिन एक लाख से अधिक ट्रैफिक मूवमेंट हैं। अधिकारियों का दावा है कि अगले महीन सब-वे शुरू हो जाएगा।





आए दिन होते हैं हादसे

शंकर चौर शहर का सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट है। यह दिल्ली से गुड़गांव आते समय पहला चौक है। यह चौक उद्योग विहार, साइबर हब, नाथूपुर और दिल्ली-जयपुर हाइवे को कनेक्ट करता है। एक और पूरा इंडस्ट्री एरिया उद्योग विहार है तो दूसरी ओर साइबर सिटी के दर्जनों कॉरपोरेट ऑफिस हैं। पैदल यात्रियों के लिए सुविधा न होने से यहां आए दिन हादसे होते हैं।





हादसों में आएगी कमी


साल भर में चार से पांच मौत और दस से अधिक लोग घायल होने के मामले आते हैं। शंकर चौक से उद्योग विहार की ओर हर दिन 20 हजार से अधिकर पैदल यात्रियों की मूवमेंट है। इसे लेकर रोड सेफ्टी की बैठक में मामला उठा था। इसके बाद डीएलएफ ने यहां सीएसआर फंड के तहत सब-वे बनाने की शुरुआत की। एसीपी ट्रैफिक हाइवे सत्यपाल यादव का कहना है कि अगले महीने से सब-वे खुलसे से पैदल यात्रियों को राहत मिलेगी। इसके बाद उद्योग विहार से डीएलएफ की ओर से पैदल यात्रियों को इसी सब-वे से निकाला जाएगा। इससे रोड हादसों में कमी आएगी।



Loving Newspoint? Download the app now