नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार और अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस वक्त काफी ज्यादा लाइमलाइट में हैं। दरअसल, वह अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हार्दिक पंड्या महिका शर्मा को डेट कर रहे हैं। दोनों को अब दिवाली पर भी एक साथ ट्विनिंग करते हुए देखा गया। हार्दिक लाल कुर्ता पहने हुए थे जबकि माहिका शर्मा लाल बांधनी सूट पहनी हुई थी। हार्दिक ने हाल ही में माहिका के साथ सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटोज शेयर कर अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। दोनों की अब दिवाली पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह माहिका का पर्स पकड़े हुए हैं और पीछे-पीछे चल रहे हैं।
2024 में हुए थे नताशा स्टेंकोविक से अलग
हार्दिक पंड्या की पहले शादी मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेंकोविक से हो रखी थी। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य पंड्या है। हालांकि, दोनों 2024 में अलग हो गए। इससे काफी लोग शौक हो गए थे। बता दें कि हार्दिक और नताशा ने 2020 में शादी की थी।
एशिया कप 2025 में हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह फाइनल भी नहीं खेल पाए थे। एशिया कप का खिताब भारत ने जीता था। भारत ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 3 बार हराया था। बता दें कि चोटिल होने की वजह से हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं गए, जहां इस वक्त टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है और इसके बाद 5 मैच की टी20 सीरीज भी खेलेगी।
हार्दिक पंड्या का इंटरनेशनल करियर
32 साल के हार्दिक पंड्या ने अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट, 94 वनडे और 120 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 532, वनडे में 1904 तो टी20 में 1860 रन बनाए हैं। इसके अलावा हार्दिक के नाम टेस्ट में 17, वनडे में 91 और टी20 में 98 विकेट हैं।
2024 में हुए थे नताशा स्टेंकोविक से अलग
हार्दिक पंड्या की पहले शादी मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेंकोविक से हो रखी थी। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य पंड्या है। हालांकि, दोनों 2024 में अलग हो गए। इससे काफी लोग शौक हो गए थे। बता दें कि हार्दिक और नताशा ने 2020 में शादी की थी।
हार्दिक पंड्या चल रहे हैं चोटिलHardik and his girl proving that love looks best in candid frames. 📸#HardikPandya #MissMalini pic.twitter.com/jnGEDaj0o2
— MissMalini (@MissMalini) October 21, 2025
एशिया कप 2025 में हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह फाइनल भी नहीं खेल पाए थे। एशिया कप का खिताब भारत ने जीता था। भारत ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 3 बार हराया था। बता दें कि चोटिल होने की वजह से हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं गए, जहां इस वक्त टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है और इसके बाद 5 मैच की टी20 सीरीज भी खेलेगी।
हार्दिक पंड्या का इंटरनेशनल करियर
32 साल के हार्दिक पंड्या ने अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट, 94 वनडे और 120 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 532, वनडे में 1904 तो टी20 में 1860 रन बनाए हैं। इसके अलावा हार्दिक के नाम टेस्ट में 17, वनडे में 91 और टी20 में 98 विकेट हैं।
You may also like
महिला विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने डीएलएस नियम के तहत पाकिस्तान को 150 रन से हराया
पीकेएल-12: कप्तान विश्वास की धमक, बंगाल वारियर्स ने थलाइवाज को 44-43 से हराया
पीवीएल 2025: कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने अहमदाबाद डिफेंडर्स को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट को विदाई दी
जनता की आवाज का शायर: अदम गोंडवी और 'चमारों की गली' का विद्रोह
हिंदू-मुस्लिम एकता ही देश की असली ताकत है : एसटी हसन