'बिग बॉस 19' के बीते एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और अमल मलिक के बीच बड़ा झगड़ा हुआ था। और घरवालों ने भी काफी हंगामा किया था। जिसके बाद बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क ही रद्द कर दिया था। अब वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने शो के कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद और अभिषेक बजाज को लताड़ा है। लेटेस्ट प्रोमो में क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान ने अभिषेक से पूछा कि उन्हें उस वक्त गुस्सा क्यों आया था? तो कंटेस्टेंट ने जवाब दिया, 'भाई, वो बहुत बदतमीजी कर रहा था' होस्ट बोले, 'आप किसी को पालतू कुत्ता बोलें, वो चलेगा! पट्टा बांधने का टाइम आ गया है, वो चलेगा! बिना कुछ भी जाने, आप उस पर रिएक्ट कर रहे हैं। वायलेंट होता है।' अभिषेक ने कहा, 'लेकिन भाई अपनों को जब कोई बोलता है तो आप तो इफेक्ट तो होते ही हो।'
सलमान के सामने अभिषेक पर बरसे अमल मलिक
फिर अमल गुस्से में चिल्लाते हुए अभिषेक बजाज से बोले, 'बदतमीजी करते हो आप। अभी सुन के ले क्या हम लोग?' फिर सलमान ने रोकते हुए कहा, 'एक सेकेंड। जिस तरह की चीजें बडाड कर रहा है। बजाज को आज बजाना चाहिए।' उन्होंने अमल से पूछा कि उन्होंने क्या कहा था, तो सिगंर ने बताया, 'अशनूर के बारे में कुछ बोलते हैं तो बजाज को सुरसुरी लग जाती है।'
कुनिका को सलमान ने कहा- पूरे मुसीबत की जड़
इस बीच कुनिका ने कहा, 'नहीं, बजाज को नहीं बोला। उसमें सुरसुरी होती है।' इसके बाद अपना गुस्सा शांत करते हुए सलमान लंबी सांस लेते हुए उन्हें चुप रहने के लिए कहते हैं, 'कुनिका अपनी इज्जत, अपने हाथों में है।' कुनिका बोलीं, 'मैंने अशनूर से कुछ नहीं कहा।' तब होस्ट ने कहा, 'आप अपनी गलती बार-बार दोहरा रही हैं। थोड़ी मैच्योरिटी लाओ अपने अंदर यार। पूरे मुसीबत की जड़ कुनिका जी हैं। ये फैक्ट है।' इसके बाद एक्ट्रेस कुछ बोलने जाती हैं लेकिन उन्हें डपट देते हैं।
घर से इस हफ्ते नहीं हुआ एविक्शन, होगी वाइल्डकार्ड एंट्री
बता दें इस हफ्ते क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर बतौर वाइल्डकार्ड शो में एंट्री करेंगी। इसके अलावा, शो पर एल्विश यादव बतौर गेस्ट नजर आएंगे। और तो और, इस हफ्ते कोई एविक्शन भी नहीं होगा। जबकि कुल 8 सदस्य बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड थे, जिसमें अमल मलिक, नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और जीशान कादरी का नाम शामिल था। गौरव खन्ना को किसी ने नॉमिनेटे नहीं किया था और फरहाना कैप्टन थीं। मगर कोई एविक्ट नहीं हुआ। कयास लगाया जा रहा है कि मिड वीक डबल एविक्शन हो सकता है।
'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान ने अभिषेक से पूछा कि उन्हें उस वक्त गुस्सा क्यों आया था? तो कंटेस्टेंट ने जवाब दिया, 'भाई, वो बहुत बदतमीजी कर रहा था' होस्ट बोले, 'आप किसी को पालतू कुत्ता बोलें, वो चलेगा! पट्टा बांधने का टाइम आ गया है, वो चलेगा! बिना कुछ भी जाने, आप उस पर रिएक्ट कर रहे हैं। वायलेंट होता है।' अभिषेक ने कहा, 'लेकिन भाई अपनों को जब कोई बोलता है तो आप तो इफेक्ट तो होते ही हो।'
सलमान के सामने अभिषेक पर बरसे अमल मलिक
फिर अमल गुस्से में चिल्लाते हुए अभिषेक बजाज से बोले, 'बदतमीजी करते हो आप। अभी सुन के ले क्या हम लोग?' फिर सलमान ने रोकते हुए कहा, 'एक सेकेंड। जिस तरह की चीजें बडाड कर रहा है। बजाज को आज बजाना चाहिए।' उन्होंने अमल से पूछा कि उन्होंने क्या कहा था, तो सिगंर ने बताया, 'अशनूर के बारे में कुछ बोलते हैं तो बजाज को सुरसुरी लग जाती है।'
Salman ne uthaaye ghar mein huye mudde par sawaal, kya isse badlenge apna game Abhishek aur Amaal? 🤔
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 4, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:-
http://https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/op6y59N43v
कुनिका को सलमान ने कहा- पूरे मुसीबत की जड़
इस बीच कुनिका ने कहा, 'नहीं, बजाज को नहीं बोला। उसमें सुरसुरी होती है।' इसके बाद अपना गुस्सा शांत करते हुए सलमान लंबी सांस लेते हुए उन्हें चुप रहने के लिए कहते हैं, 'कुनिका अपनी इज्जत, अपने हाथों में है।' कुनिका बोलीं, 'मैंने अशनूर से कुछ नहीं कहा।' तब होस्ट ने कहा, 'आप अपनी गलती बार-बार दोहरा रही हैं। थोड़ी मैच्योरिटी लाओ अपने अंदर यार। पूरे मुसीबत की जड़ कुनिका जी हैं। ये फैक्ट है।' इसके बाद एक्ट्रेस कुछ बोलने जाती हैं लेकिन उन्हें डपट देते हैं।
Weekend Ka Vaar par Kunickaa ke saamne Salman laayenge sacchayi ka manzar! 👀
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 4, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:-
http://https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/5tUIaUEjE8
घर से इस हफ्ते नहीं हुआ एविक्शन, होगी वाइल्डकार्ड एंट्री
बता दें इस हफ्ते क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर बतौर वाइल्डकार्ड शो में एंट्री करेंगी। इसके अलावा, शो पर एल्विश यादव बतौर गेस्ट नजर आएंगे। और तो और, इस हफ्ते कोई एविक्शन भी नहीं होगा। जबकि कुल 8 सदस्य बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड थे, जिसमें अमल मलिक, नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और जीशान कादरी का नाम शामिल था। गौरव खन्ना को किसी ने नॉमिनेटे नहीं किया था और फरहाना कैप्टन थीं। मगर कोई एविक्ट नहीं हुआ। कयास लगाया जा रहा है कि मिड वीक डबल एविक्शन हो सकता है।
You may also like
बच्चों की हाइट बढ़ानी है? डाइट में शामिल करें ये 7 सुपरवेज
दिवाली से पहले सोने-चांदी में रैली, रिकॉर्ड स्तर पर कीमतें, जानिए खरीदना बेचना, क्या है फायदा का सौदा
Dr. Mugheer Khamis Al Khaili Visits BAPS Hindu Temple, Abu Dhabi : डॉ. मुगीर खमीस अल खैली ने अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर का किया दौरा, यूएई के शांति और सद्भावना के दृष्टिकोण का दिखा मूर्त रूप
शराब पीकर सोई लड़की आधी रात को` नींद खुली तो बिस्तर पर जो दिखा हालत हो गई खराब
भारत की जीत ने बिगाड़ा WTC Points Table का समीकरण, अब 6 मैचों बाद इस स्थान पर पहुंची टीम इंडिया