नई दिल्ली: शुक्रवार को प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का अनावरण किया गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के स्टैंड अनावरण समारोह में शामिल हुए, जहां भारत के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में से एक (रोहित शर्मा) का नाम स्टेडियम में अंकित किया गया। रोहित शर्मा के माता-पिता, भाई और उनकी पत्नी रितिका सजदेह इस इवेंट का हिस्सा थीं। रोहित की पत्नी रितिका सजदेह, जिन्हें अक्सर टूर्नामेंट के लिए रोहित के साथ यात्रा करते देखा जाता है और जो पूरे देश में उनकी सबसे बड़ी समर्थकों में से एक के रूप में जानी जाती हैं। वह इस इवेंट में स्पष्ट रूप से भावुक नजर आई। वहीं अब रितिका का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा का सम्मान देख रितिका की आंखों में आ गए आंसूवानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में बीते 16 मई को रोहित शर्मा को एमसीए ने 'रोहित शर्मा स्टैंड' का उद्घाटन कर सम्मानित किया। यह हिटमैन और शर्मा फैमिली के लिए काफी खास था। ऐसे में रितिका की वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस ग्रेंड इवेंट से एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वह काफी ज्यादा इमोशनल नजर आ रही है। रितिका की आंखों में आंसू आ गए थे। उन्होंने वीडियो में अपने आंसुओ को बहने से बड़ी मुश्किल से रोक रखा है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2007 की शुरुआत से भारत का प्रतिनिधित्व करना शुरू कर दिया था और 2007 टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 159 टी20आई, 273 वनडे और 67 टेस्ट मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने पिछले साल बारबाडोस में विश्व कप जीत के बाद अपने टी20 करियर को अलविदा कह दिया था। वहीं अब इंग्लैंड के बड़े दौरे से पहले रोहित शर्म ने टेस्ट से भी संन्यास ले लिया है। रोहित शर्मा ने हाल ही में भारत को दुबई में अपनी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी भी जितवाई थी। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Ahhhhh Ritika is just so pure soul 🥹🫶❤️#RohitSharma𓃵
— 𝑨𝒏𝒔𝒉𝒊𝒌𝒂🥀 (@itsanshika_) May 16, 2025
pic.twitter.com/k6UxfU1arH
You may also like
'मैं आर्किटेक्ट बनना चाहता था, वकील बनकर पिता का सपना पूरा किया,' अभिनंदन समारोह में बोले सीजेआई बीआर गवई
किम जोंग उन ने एयर डिविजन के युद्धाभ्यास में लिया हिस्सा, क्रांतिकारी बदलाव लाने की जरूरत पर दिया बल
पीकेएल की नीलामी से पहले जयदीप, असलम, सुनील सहित प्रमुख खिलाड़ी रिटेन किए गए
ग्रेटर नोएडा : पुलिस, सीडीटी एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार, अवैध विदेशी शराब बरामद
दुर्ग में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार