अहमदाबाद: गुजरात के बड़े शहरों में स्थानीय निकाय के चुनावों से पहले बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई वाली सरकार के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया है। कैबिनेट विस्तार और बदलाव में 10 मंत्रियों की छुट्टी करते हुए पार्टी ने पूर्व गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी (40) को नया डिप्टी सीएम बनाया है। भूपेंद्र पटेल सरकार में कुल 25 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। इनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और डिप्टी सीएम हर्ष संघवी के अलावा आठ कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। इनमें तीन मंत्रियों के इस्तीफे नामंजूर होने के कारण उन्होंने शपथ नहीं ली। इनमें ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई और कुंवरजी बावलिया का नाम शामिल हैं। पांच नए कैबिनेट मंत्री शामिल किए गए। इसके साथ तीन मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है। इसके अलावा 13 को राज्य मंत्री बनाया गया है।
You may also like
धनतेरस पर सर्राफा बाजार में काराेबार की धूम
उड़ीसा से पंजाब जा रही 82 लाख रुपये कीमत के गांजे की खेप झांसी पुलिस ने पकड़ी
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी` हार उठाई व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने
बेटी को कैसे बताऊं कि उसका भाई ही उसका पिता` है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज
इन तरीकों से आपके घर पैदा हो सकते हैं जुड़वा` बच्चे,जाने कैसे बढ़ाएं अपनी फर्टिलिटी