' बिग बॉस 19 ' में फिलहाल कोई कैप्टन नहीं है क्योंकि प्रणित मोरे जैसे ही घर के मुखिया बने, दूसरे दिन ही उन्हें अपने खराब स्वास्थ्य की वजह से बाहर जाना पड़ा। इसलिए घरवाले मर्जी के मालिक हो गए हैं। जब मन होता है, तब काम करते हैं। वरना नहीं। जैसा बीते एपिसोड में फरहाना भट्ट ने किया भी। अब आने वाले एपिसोज में नॉमिनेशन्स होंगे, जिसमें घरवालों को जोड़ियों में बुलाकर एक नाम दिया जाता है। अब वह उन्हें सुरक्षित रखना चाहते हैं या फिर नॉमिनेट करना चाहते हैं, आपसी सहमति पर निर्भर करता हैं।
बिग बॉस ने सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाकर कहा, 'आज दिन उन नामों के चुनाव का है, जिन्हें आप घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करना चाहते हैं।' घरवालों को कन्फेशन रूप में बुलाया जाता है, जहां पर बिग बॉस दिए एक नाम पर वह अपनी राय रखते हैं। पहले राउंड में मालती-अशनूर और फरहाना को बुलाया गया और उन्हें अभिषेक बजाज का नाम दिया गया। जिन्हें सुरक्षित करने के लिए उनकी दोस्त ने कहा, 'अभिषेक काफी... हमेशा से कॉन्ट्रीब्यूट करते हुए आए हैं इस घर में।'
फरहाना और अभिषेक हुए नॉमिनेट
फरहाना ने अशनूर से कहा, 'आप ही अभिषेक को कंट्रोल करती हैं। उसकी अपनी इंडिविजुअलिटी है नहीं। ऑब्वियसली तो आप सही गलत डिक्लेयर नहीं कर सकती चीजों को।' इसके बाद मालती ने एक्टर की फोटो नॉमिनेटेड लिखे डिब्बे में डाल दिया। इसके बाद रूम में अमल और मृदुल जाते हैं और उनको दो नाम दिए जाते हैं- तान्या और फरहाना। जिसमें सिंगर फरहाना का नाम चुनते हैं और कहते हैं कि शो में वह गैरजरूरी टॉपिक्स पर गलत बातें, मिस बिहेवियर, और उसका कभी पछतावा भी नहीं होता।
गौरव खन्ना को नीलम गिरी ने किया नॉमिनेट
कुनिका और नीलम को गौरव खन्ना, अमल मलिक और शहबाज का नाम दिया जाता है और वह गौरव को नॉमिनेट करते हैं। भोजपुरी एक्ट्रेस कहती हैं कि एक्टर जिद्दी हैं। कन्वेंस करते हैं अपने कन्वीनियंस के हिसाब से लोगों को तो वो नेचर मुझे अच्छा नहीं लगता। कुनिका ने कहा कि उन्हें गौरव का एटीट्यूड पसंद नहीं। इधर बाहर अभिषेक कहते हैं कि मैं तो सोच रहा हूं कि किनको भगाऊंगा बाहर। तो कुनिका बोलीं कि ऐसा सब लोग सोच रहे हैं।
तान्या को मालती ने चांटा मारने के लिए कहा
इधर मालती से तान्या ने कहा कि हम भी बेवकूफ नहीं है कि हर बार तेरा सुनकर लेंगे, तो वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट ने कहा, 'तू बकवास करती है, तभी लगता है कि चांटे मारूं तेरे को।' इसके बाद शहबाज से बिग बॉस नॉमिनेट वाली पेटी बाहर लाने के लिए कहते हैं और उसे खोलने के लिए कहते हैं, जिसमें गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी (गौरव-अभिषेक ने नाम लिया था) और अशनूर कौर (तान्या और शहबाज ने नाम लिया था) इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए।
बिग बॉस ने सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाकर कहा, 'आज दिन उन नामों के चुनाव का है, जिन्हें आप घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करना चाहते हैं।' घरवालों को कन्फेशन रूप में बुलाया जाता है, जहां पर बिग बॉस दिए एक नाम पर वह अपनी राय रखते हैं। पहले राउंड में मालती-अशनूर और फरहाना को बुलाया गया और उन्हें अभिषेक बजाज का नाम दिया गया। जिन्हें सुरक्षित करने के लिए उनकी दोस्त ने कहा, 'अभिषेक काफी... हमेशा से कॉन्ट्रीब्यूट करते हुए आए हैं इस घर में।'
TODAY #BiggBoss19 PROMO 🚨🚨!!
— BIGG BOSS 19 Tak (@BiggBoss19Tak) November 4, 2025
Ab shuru hogi asli politics ghar ke andar kyunki aa gayi hai NOMINATIONS ki baari! 😥#BiggBoss19 #BiggBoss #BB19 #BB pic.twitter.com/wKDEiGT78v
फरहाना और अभिषेक हुए नॉमिनेट
फरहाना ने अशनूर से कहा, 'आप ही अभिषेक को कंट्रोल करती हैं। उसकी अपनी इंडिविजुअलिटी है नहीं। ऑब्वियसली तो आप सही गलत डिक्लेयर नहीं कर सकती चीजों को।' इसके बाद मालती ने एक्टर की फोटो नॉमिनेटेड लिखे डिब्बे में डाल दिया। इसके बाद रूम में अमल और मृदुल जाते हैं और उनको दो नाम दिए जाते हैं- तान्या और फरहाना। जिसमें सिंगर फरहाना का नाम चुनते हैं और कहते हैं कि शो में वह गैरजरूरी टॉपिक्स पर गलत बातें, मिस बिहेवियर, और उसका कभी पछतावा भी नहीं होता।
गौरव खन्ना को नीलम गिरी ने किया नॉमिनेट
कुनिका और नीलम को गौरव खन्ना, अमल मलिक और शहबाज का नाम दिया जाता है और वह गौरव को नॉमिनेट करते हैं। भोजपुरी एक्ट्रेस कहती हैं कि एक्टर जिद्दी हैं। कन्वेंस करते हैं अपने कन्वीनियंस के हिसाब से लोगों को तो वो नेचर मुझे अच्छा नहीं लगता। कुनिका ने कहा कि उन्हें गौरव का एटीट्यूड पसंद नहीं। इधर बाहर अभिषेक कहते हैं कि मैं तो सोच रहा हूं कि किनको भगाऊंगा बाहर। तो कुनिका बोलीं कि ऐसा सब लोग सोच रहे हैं।
तान्या को मालती ने चांटा मारने के लिए कहा
इधर मालती से तान्या ने कहा कि हम भी बेवकूफ नहीं है कि हर बार तेरा सुनकर लेंगे, तो वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट ने कहा, 'तू बकवास करती है, तभी लगता है कि चांटे मारूं तेरे को।' इसके बाद शहबाज से बिग बॉस नॉमिनेट वाली पेटी बाहर लाने के लिए कहते हैं और उसे खोलने के लिए कहते हैं, जिसमें गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी (गौरव-अभिषेक ने नाम लिया था) और अशनूर कौर (तान्या और शहबाज ने नाम लिया था) इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए।
You may also like

दिल्ली में 7 नवंबर को लग सकता है भीषण ट्रैफिक जाम, जानें पुलिस को क्यों जारी करनी पड़ी एडवायजरी

गाजियाबाद में 'कफ सिरप' पर एक्शन: चूने की बोरियों में छिपाकर सप्लाई, जाना था बांग्लादेश, 8 गिरफ्तार

भारत-इजरायल के बीच समझौता, उन्नत तकनीकों का होगा साझा उपयोग

पंजाब: डीआईजी भुल्लर के ठिकानों पर सीबीआई की रेड, 20.5 लाख नकद समेत कई दस्तावेज बरामद

रोवमैन पॉवेल NZ के खिलाफ पहले T20I में रच सकते हैं इतिहास,वेस्टइंडीज का एक क्रिकेटर ही बना पाया है ये रिकॉर्ड




