Vaibhav Suryavanshi IPL Debute: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपना पहला मुकाबला खेला। लखनऊ सुपर जाइंट्स के सामने उन्होंने 20 गेंदों पर 34 रनों की विस्फोटक पारी खेली और टीम को चेज करते हुए तेज शुरुआत दिलाई।
वैभव ने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद को दर्शकों के बीच छक्के के लिए भेज दिया और अपने नाम की छाप छोड़ी। इस डेब्यू के साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स को मिट्टी में मिला दिया। लेकिन, उनका जब विकेट गिरा, तब पवेलियन की ओर लौटते समय आंखों में आंसू आ गए। वैभव अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर सके और मैदान पर ही उनकी आंखों से आंसू निकल आए। उन्हें ऐसा देख सभी भारतीय फैंस का दिल पिघल गया। उनका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
RR और LSG के मुकाबले में सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से 20 गेंदों पर 34 रन आए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के मारे। उनका स्ट्राइक रेट भी 170 का रहा। पहली ही गेंद पर वैभव ने कवर के ऊपर से शार्दूल ठाकुर को लंबा छक्का मारा और अपना डंका बजा दिया। उनके लिए यह पल बेहद ही यादगार रहा। लेकिन, जब वह 34 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे, उस समय एडन मारक्रम की गेंद पर आगे बढ़कर मारने के चक्कर में स्टंप आउट हो गए। ऋषभ पंत की फुर्ती ने युवा खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया। वो जब पवेलियन जाने लगे, तब उनकी आंखों से आंसू निकल आए।
वैभव सूर्यवंशी के पिता क्या करते हैं?
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के ताजपुर में हुआ था। केवल 4 साल की उम्र से ही उन्होंने अपने हाथों में बल्ला थाम लिया था। वैभव के पिता का नाम संजीव सूर्यवंशी है, जो पेशे से एक किसान हैं। संजीव ने अपने बेटे वैभव के अंदर छिपे हुनर को पहचाना और घर के पीछे ही एक छोटा सा मैदान बना दिया, जहां वो प्रैक्टिस करते थे। वैभव के पिता का त्याग और सपोर्ट ने उन्हें आज आईपीएल जैसे बड़े मंच तक पहुंचा दिया है। बिहार के इस लाल ने पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।
सबसे कम उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू करके इतिहास रचा है। 14 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लीग में कदम रखा। आज तक किसी ने खिलाड़ी ने यह करनामा करके नहीं दिखाया है। वैभव अब इस सूची में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। इस खिलाड़ी से पहले RCB के लिए प्रयास रे वर्मन ने साल 2019 में 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था। उनके बाद मुजीब उर रहमान का नाम आता है, जिन्होंने 17 साल 11 दिन में पंजाब किंग्स के लिए पहला आईपीएल खेला। चौथे स्थान पर रियान पराग हैं, जिन्होंने 17 साल 252 दिनों में डेब्यू करके इतिहास रचा था। वहीं, पांचवें पर प्रदीप सांगवान 17 वर्ष 179 दिन मौजूद हैं। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया था।
You may also like
उपराज्यपाल ने दिए मुस्तफाबाद हादसे की व्यापक मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
(अपडेट) इटावा सफारी पार्क में शेरनी रूपा ने चार शावकों को दिया जन्म, शेराें की संख्या हुई 22
वक्फ संशोधन का एदार-ए-शरिया ने किया विरोध, सौंपा ज्ञापन
अमेरिका में राहुल गांधी ने ऐसा क्या कहा कि केंद्रीय मंत्री ने मांग लिया उनका इस्तीफ़ा
₹10 लाख वाला प्रेसिडेंशियल सुइट, सोने की थाली में भोजन.... बिलकुल महाराजाओं जैसी होगी JD Vance की मेहमाननवाजी