घर की सफाई का ध्यान हर महिला रखती है। खासकर उन जगहों को साफ रखना होता है जिनका इस्तेमाल बहुत होता है और जहां से गंदगी फैलने की संभावना ज्यादा होती है। ऐसी ही एक जगह है वॉश बेसिन। घर में मौजूद वॉश बेसिन का इस्तेमाल दिन में कई बार होता है। बार-बार इस्तेमाल से इसमें गंदगी भी जमा हो जाती है। धीरे-धीरे इस पर पीले दाग पड़ जाते हैं।वॉश बेसिन में दिखाई देने वाले पीले दाग सामान्य सफाई के दौरान साफ़ नहीं होते और ये दाग दिन-ब-दिन गहरे होते जाते हैं। अगर आप बिना किसी मेहनत के वॉश बेसिन में दिखाई देने वाले पीले दागों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आज हम आपको इसका तरीका बताएंगे। इस तरीके को अपनाकर आप वॉश बेसिन को चमकदार बना सकते हैं।वॉश बेसिन की सफाई के लिए सुझावनींबूअगर वॉश बेसिन पर पीले दाग लगने लगे हैं, तो नींबू उसे साफ़ करने में मदद कर सकता है। दाग पर नींबू का रस लगाएँ। या फिर आप नींबू के छिलके को वॉश बेसिन में अच्छी तरह रगड़ भी सकते हैं। नींबू में एसिड होता है जो पीली गंदगी को साफ़ करेगा और बैक्टीरिया को भी मार देगा।डिश साबुनपीले पड़ चुके वॉश बेसिन को साफ़ करने के लिए डिश डिटर्जेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है। वॉश बेसिन पर लगे पीले दागों को साफ़ करने का यह सबसे अच्छा तरीका है। डिश डिटर्जेंट से वॉश बेसिन साफ़ करने से सारी गंदगी निकल जाएगी।सफेद सिरकावॉश बेसिन साफ़ करने के लिए आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉश बेसिन में कठोर पानी के कारण लगे दाग भी सिरके की मदद से दूर हो जाएँगे। आप वॉश बेसिन के नल को भी सिरके से साफ़ कर सकते हैं।मीठा सोडाबेकिंग सोडा पीले पड़े वॉश बेसिन को साफ़ करने में मदद करेगा। बेकिंग सोडा को मेटल स्क्रबर से वॉश बेसिन पर लगाएँ और 5 मिनट तक अच्छी तरह रगड़ें। फिर उसे साफ़ कर लें।गर्म पानी और नींबूअगर आप नींबू को गर्म पानी में मिलाकर उससे वॉश बेसिन साफ करेंगे तो भी वॉश बेसिन पर लगी चिकनाई और दाग धीरे-धीरे गायब होने लगेंगे।
You may also like
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश