नई दिल्ली। कनाडा, भारत के साथ अपने रिश्ते फिर से सुधारने का प्रयास कर रहा है। कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नथाली ड्रोइन और उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन भारत आए हुए हैं। नथाली और डेविड ने ही पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल में कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों को निशाना बनाए जाने के आरोप भारत के गृहमंत्री पर लगाए थे। इसी बात को लेकर भारत के साथ कनाडा के संबंधों में तल्खी आ गई थी। अब नथाली और डेविड ने भारत आकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संवाद तंत्र को फिर से सक्रिय करने पर चर्चा हुई।
अजीत डोभाल और नथाली ड्रोइन के बीच हुई चर्चा के में दोनों ही पक्षों का रुख सकारात्मक रहा। इस दौरान सुरक्षा, व्यापार और ऊर्जा को प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के को लेकर बातचीत हुई। भारत ने खालिस्तानी उग्रवाद और कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादियों के प्रत्यर्पण का मामला उठाया। इस पर कनाडा की ओर से आतंकवाद विरोधी अभियान में साथ देने की बात कही है। इस बैठक के मद्देनजर ऐसा माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच संबंधों में अब तल्खी दूर हो रही है।
आपको बता दें कि यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब हाल ही में खालिस्तानी आतंकियों ने कनाडा स्थित भारतीय दूतावास के लिए धमकी जारी की थी। हालांकि इस संबंध में कल ही भारतीय विदेश मंत्रालय का भी बयान आया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि हमारे राजनयिक प्रतिष्ठनों, चाहे वो जहां भी हों उनको वहां सुरक्षा प्रदान करना मेजबान देश का काम है। भारतीय वाणिज्य दूतावासों को धमकी दिए जाने पर हम अपनी चिंता को वहां की सरकार के समक्ष रखते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे राजनयिक परिसरों की पर्याप्त सुरक्षा हो।
The post India-Canada Relations : भारत से रिश्ते सुधारने में जुटा कनाडा, एनएसए नथाली ड्रोइन और उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने दिल्ली में भारतीय अधिकारियों से की मुलाकात appeared first on News Room Post.
You may also like
ईरान के राष्ट्रपति के साथ सीएमजी का विशेष साक्षात्कार
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
बिहार: अमोद हत्याकांड में खुलासा, पत्नी की आशिकी का विरोध करने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी
चीन की पहली 8के अंतरिक्ष डॉक्यूमेंट्री, 'शनचो-13' यूके में प्रदर्शित हुई
सऊदी अरब या पाकिस्तान, रक्षा समझौते से किसको होगा ज़्यादा फ़ायदा