नई दिल्ली। पंजाब के के पटियाला जिले के सनौर से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने पुलिस हिरासत से फरार होने के एक दिन बाद वीडियो जारी किया है और अपनी सफाई दी है। इस वीडियो में आप विधायक ने पंजाब पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस उनका एनकाउंटर करना चाहती थी। पठानमाजरा ने कहा कि उन्हें एनकाउंटर का डर था और जब इस बात की जानकारी मिली कि पुलिस अधिकारी उन्हें फर्जी मुठभेड़ में मारने की योजना बना रहे हैं, तो वे भाग गए।
Sanour AAP MLA Pathanmajra, who is currently evading police, has denied any involvement in attacking or firing at officers during recent police action in Karnal on Wednesday.
— karamprakash (@karamprakash6) September 3, 2025
Pathanmajra said he feared an encounter with the police and fled after being informed that authorities… pic.twitter.com/9pvOIz5slO
आप विधायक पठानमाजरा ने पुलिस पर हमला करने या गोलीबारी करने जैसी किसी भी घटना में खुद की संलिप्तता से इनकार किया है। उन्होंने अपनी ही पार्टी वाली आप सरकार पर आरोप लगाया कि उनको पकड़ने के लिए 500 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है जो मैं बच गया वर्ना मेरा फर्जी एनकाउंटर हो सकता था। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस के साथ झड़प संबंधी सभी खबरों को खारिज करते हुए बेबुनियाद करार दिया है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली आप लॉबी पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए भगवंत मान सरकार पर भी निशाना साधा था।
आपको बता दें कि आप विधायक पठानमाजरा के खिलाफ उनकी ही पूर्व पत्नी ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। इसी मामले में पंजाब पुलिस ने हरियाणा के करनाल के डबरी गांव से कल यानी मंगलवार को आप विधायक को गिरफ्तार किया था। पुलिस जब विधायक को गिरफ्तार कर थाने ले जा रही थी तभी उनके कुछ समर्थकों ने रास्ते में फायरिंग कर दी और मौके का फायदा उठाकर आप विधायक एक स्कॉर्पियो कार में सवार होकर भाग निकले। पुलिस ने हालांकि उनका पीछा किया मगर उनको पकड़ने में असफल रही। यह भी बताया गया था कि फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। पुलिस फिलहाल आप विधायक की तलाश में छापेमारी कर रही है।
The post AAP MLA Harmeet Singh Pathanmajra Released Video : पुलिस हिरासत से भागे पंजाब के आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को सता रहा एनकाउंटर का डर, वीडियो जारी कर दी सफाई appeared first on News Room Post.
You may also like
रस्सी से गला घोट कर युवक को मौत के घाट उतारने वाला हत्यारा गिरफ्तार
हापुड़ में भारी बारिश का कहर! सड़कों पर भरा पानी, DM ने दिया सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश
गोली लगने से घायल युवक की चार दिन बाद उपचार के दौरान मौत
पुरातन काल से भारतीय शिक्षा पद्धति एवं न्याय पद्धति विश्व में सर्वश्रेष्ठ : मंत्री परमार
मप्र में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस से शुरू होगा सेवा पखवाड़ा