अमृतसर। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को गिरफ्तार किया है। अमृतसर ग्रामीण के एसपी मनिंदर सिंह के मुताबिक पंजाब के सीएम भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव ने हर देशविरोधी तत्व के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। एसपी के मुताबिक खुफिया जानकारी मिली थी कि पलक शेर मसीह और सूरज मसीह पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। अमृतसर ग्रामीण एसपी के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई दोनों को छोटी जानकारी देने के लिए 5000 रुपए और बड़ी जानकारी देने के लिए 10000 रुपए देती थी।
एसपी ने बताया कि इनको आईएसआई के संपर्क में हरप्रीत नाम का ड्रग्स कारोबारी लाया। वो अमृतसर जेल में है। एसपी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी जासूसों की निशानदेही पर आरडीएक्स और हथियार बरामद किए हैं। अमृतसर ग्रामीण के एसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि पलक शेर मसीह और सूरज मसीह पाकिस्तान को सेना की गतिविधियों की जानकारी दे रहे थे। वे दुश्मन की योजना को मजबूत करने में लगे थे। जानकारी मिलने के बाद तत्काल दोनों को पकड़ा गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। अमृतसर पुलिस अब इन दोनों का आईएसआई से संपर्क कराने वाले हरप्रीत के खिलाफ कोर्ट से रिमांड वॉरंट जारी करा पूछताछ करने वाले हैं। बता दें कि बीत दिनों भी एक पाकिस्तानी जासूस राजस्थान से पकड़ा जा चुका है।
#WATCH | Amritsar, Punjab | Rural Amritsar SSP Maninder Singh says, "Punjab CM Bhagwant Mann and DGP Gaurav Yadav have issued instructions that we immediately arrest and imprison any anti-national element we get information about. One such information was received about Palak… https://t.co/IF7uQCNMeL pic.twitter.com/byRZc9p0di
— ANI (@ANI) May 4, 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं। पाकिस्तान पर भारतीय सेना अगर कोई सैन्य कार्रवाई करती है, तो पंजाब बहुत महत्वपूर्ण रहेगा। पंजाब से पाकिस्तान की सीमा मिलती है। पहले के युद्धों में भी पाकिस्तान और भारत की सेनाओं के बीच पंजाब सीमा पर मुकाबला हो चुका है। ऐसे में दुश्मन के जासूस अगर यहां सक्रिय होते हैं, तो इससे भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को मिल जाएगी और इससे सैन्य कार्रवाई में बड़ी बाधा आ सकती है। वहीं, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने भी कहा है कि पंजाब पुलिस हमेशा भारतीय सेना के कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और देश के दुश्मनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
The post appeared first on .
You may also like
पहलगाम आतंकी हमला: क्या पानी रोकने के बदले में पाकिस्तान परमाणु हमला करेगा? पाक राजदूत की फिर खोखली धमकी
जब हौथियों ने हमला किया, तब एयर इंडिया का विमान इजरायली हवाई अड्डे से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर था…
जम्मू-कश्मीर में पर्यटक स्थलों पर आतंकी साजिश... पहलगाम हमले से पहले मिली थी खुफिया जानकारी
खून में कचरा (Acidity) की वजह से आता है हार्ट अटैक, अर्जुन की छाल से ऐसे करे कण्ट्रोल 〥
KKR vs RR: टॉस जीतकर बल्लेबाजी करेगी कोलकाता! राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी चुनौती