नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद में छापेमारी कर 350 किलो विस्फोटक, एके-47 राइफल, एक पिस्टल, 83 जिंदा कारतूस और कुछ केमिकल बरामद किए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल टीम ने फरीदाबाद पुलिस के साथ यह छापा मारा। हाल ही में जम्मू कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर रह चुके आदिल अहमद राथर को आतंकी संगठन से जुड़े होने के आरोप में सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। डॉक्टर आदिल की निशानदेही पर ही पुलिस ने फरीदाबाद में यह छापेमारी की है। इससे पहले पुलिस को अनंतनाग मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर आदिल के लॉकर से एक एके-47 राइफल मिली थी।
इस मामले में पुलवामा निवासी डा. मुजम्मिल शकील को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हरियाणा में फरीदाबाद में जिस मकान पर छापेमारी कर विस्फोटक बरामद किया है उस मकान को कुछ समय पहले ही सामान रखने के लिए किराए पर लिया गया था और वहीं से डा. मुजम्मिल शकील को भी धर दबोचा। अब पुलिस इस मामले में इनके एक और साथी डॉक्टर की तलाश कर रही है। वहीं फरीदाबाद से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने के बाद केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। एनआईए और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीमें भी अब इस मामले की पड़ताल में शामिल हो गई हैं।
ऐसा पता चला है कि यह लोग अंसार गजवत-उल-हिंद नाम के आतंकी संगठन से जुड़े हैं जो कि अल-कायदा का संगठन है। इसकी स्थापना 2017 में हिजबुल मुजाहिद्दीन के पूर्व कमांडर जाकिर मूसा ने की थी। सभी सुरक्षा एजेंसियां मिलकर यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि देश में कहां-कहां इनका नेटवर्क फैला है। इसके साथ ही इन आतंकियों से यह भी पूछताछ की जा रही है कि इतना बड़ी मात्रा में विस्फोटक इकट्ठा कर यह लोग कहां पर विस्फोट की प्लानिंग को अंजाम देने जा रहे थे। इस पूरे मामले पर जम्मू कश्मीर पुलिस का कहना है कि छानबीन जारी है बहुत जल्द ही इस मामले में पूरे खुलासा किया जाएगा।
The post 350 Kg Explosives, AK-47 Recovered In Faridabad : फरीदाबाद में 350 किलो विस्फोटक, एके-47 राइफल, पिस्टल और कारतूस बरामद, डॉ. आदिल की निशानदेही पर की गई छापेमारी appeared first on News Room Post.
You may also like

कल बंद रहेगी चांदनी चौक मार्केट, लाल किले के पास धमाके से दहशत में दिल्ली

दिल्ली धमाके में मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हुई, नागपुर में आरएसएस मुख्यालय की सुरक्षा कड़ी

11 नवंबर को बन रहा है महा-शुभ योग! इन 5 राशियों को मिलेगा बजरंगबली और शनिदेव का डबल आशीर्वाद

विंध्य को मिली 'विकास की उड़ान': रीवा-दिल्ली हवाई सेवा शुरू, अब सिर्फ दो घंटे में राजधानी, व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बूस्टर डोज़

दिल्ली ब्लास्ट के बाद नोएडा में हाई अलर्ट, सेक्टर-18 से लेकर मेट्रो स्टेशन तक सघन चेकिंग




