नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की से फोन पर बात की। मोदी ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी देशवासियों के साथ साझा की है। मोदी ने बताया, नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। हाल ही में नेपाल में हुई दुखद जनहानि पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ समर्थन की पुष्टि की। साथ ही, मोदी ने नेपाल की पीएम कार्की और नेपाल की जनता को कल नेपाल के राष्ट्रीय दिवस के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
Had a warm conversation with Mrs. Sushila Karki, Prime Minister of the Interim Government of Nepal. Conveyed heartfelt condolences on the recent tragic loss of lives and reaffirmed India’s steadfast support for her efforts to restore peace and stability. Also, I extended warm…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 18, 2025
इससे पहले जब सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री चुने गया था तब भी मोदी ने उनको बधाई दी थी। मोदी ने 13 सितंबर को इंफाल की राजधानी मणिपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं 140 करोड़ भारतवासियों की तरफ से नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की जी को शुभकामनाएं देता हूं। नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में सुशीला जी का आना महिला सशक्तिकरण का एक बहुत उत्तम उदाहरण है। मुझे विश्वास है कि सुशील कार्की जी नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी। मैं आज नेपाल में हर उस व्यक्ति की सराहना करूंगा जिसने ऐसे अस्थिरता भरे माहौल में भी लोकतांत्रित मूल्यों को सर्वोपरि रखा।
मोदी ने भारत और नेपाल के संबंधों का जिक्र करते हुए यह भी कहा था कि हिमालय की गोद में बसा नेपाल भारत का एक मित्र है, करीबी दोस्त है। हम साझा इतिहास से जुड़े हैं, आस्था से जुड़े हैं, साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि नेपाल में सोशल मीडिया बैन किए जाने के विरोध में शुरू हुआ Gen Z आंदोलनकारियों का प्रदर्शन तख्तापलट के बाद जाकर खत्म हुआ। केपी शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा, सरकार गिर गई और सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया।
The post Narendra Modi Spoke To Nepal’s Interim PM Sushila Karki : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की से फोन पर की बात, जानिए क्या कहा appeared first on News Room Post.
You may also like
22 सितंबर से LPG सिलेंडर सस्ता? GST की नई दरों का बड़ा खुलासा!
Bank Jobs 2025: पंजाब एंड सिंध बैंक में निकली इन पदों पर भर्ती, 93000 मिलेगा वेतन, जानें डिटेल्स
Jolly LLB 3: पहले दिन फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड, कमाई के मामले में निकली सबसे...
Speculation Of Internal Strife In Lalu Family : लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने प्राइवेट किया अपना एक्स अकांउट, परिवार में अंदरूनी कलह की अटकलें, उठने लगे सवाल
शादी कि पहली रात पर` दूल्हा-दुल्हन के मन में उठते हैं ये अजीबोगरीब सवाल जानकर आप भी कहेंगे सही बात है