नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किले के पास मेट्रो स्टेशन गेट नंबर एक के चौराहे पर सोमवार को हुए धमाके की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस ने यूएपीए, विस्फोटक संबंधी एक्ट और बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी नॉर्थ राजा बांठिया ने मीडिया को बताया कि दिल्ली पुलिस के अलावा एनएसजी और फॉरेंसिक साइंस लैब की टीमें जांच कर रही हैं। उन्होंने ये अहम जानकारी भी दी कि जिस कार में धमाका हुआ, उसमें शरीर के हिस्से भी मिले हैं। फॉरेंसिक साइंस की टीम उनकी भी जांच करेगी।
#WATCH | On Delhi blast case, DCP North Raja Banthia says, "An FIR has been registered at the Kotwali police station. Case has been registered under sections of the UAPA, Explosives Act and BNS. Teams from the NSG, Delhi Police and FSL are present at the spot and are… pic.twitter.com/xlYcBaNIcL
— ANI (@ANI) November 11, 2025
दिल्ली में कार में हुए धमाके से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि जिस आई20 कार में विस्फोट हुआ, वो सोमवार की दोपहर 3.19 बजे से शाम 6.48 बजे तक सुनहरी मस्जिद के पास पार्किंग में खड़ी कई गई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि कार में तीन लोग बैठे थे। ये दावा किया गया है कि सोमवार को फरीदाबाद में मिले विस्फोटक और हथियार मामले में शामिल डॉक्टर उमर मोहम्मद ही धमाके वाली कार को चला रहा था। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने अब तक आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं बताया है।
जिस आई20 कार में धमाका हुआ, उसका रजिस्ट्रेशन हरियाणा का था। कार सलमान के नाम पर थी। उसने कार बेची और कई हाथ से गुजरती हुई कार आखिरी बार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में तारिक के पास गई थी। दिल्ली में कार बम धमाका शाम करीब 6.52 मिनट पर हुआ। धमाके में 8 लोगों की जान गई और तमाम अन्य घायल हुए। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास कई वाहन चपेट में आए। कई लोगों के शरीर के हिस्से दूर तक जा गिरे। हालांकि, धमाके के बाद किसी को कीलें या छर्रे लगना नहीं पाया गया है। इससे ये शक हो रहा है कि कार धमाके में केमिकल का इस्तेमाल हो सकता है। जो तेज विस्फोट के साथ जलाने का काम करता हो।
The post Delhi Blast Case: दिल्ली कार धमाका मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सबूत, वाहन में मिले शरीर के हिस्से; सीसीटीवी फुटेज से हुआ बड़ा खुलासा appeared first on News Room Post.
You may also like

भारत के 20 युद्धपोतों को 'पर्लहार्बर' जैसे हमले में तबाह करने की साजिश, मुनीर का प्लान, पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी का बड़ा दावा

धर्मेंद्र की 'यमला पगला दीवाना' की शूटिंग, गोविंदा ने सीखा तबला बजाना... तवायफों की डॉलमंडी थी दालमंडी

एनडीए की बंपर जीत तय, महागठबंधन का सूपड़ा साफ : रोहन गुप्ता

अंता विधानसभा उपचुनाव: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा बयान, प्रचार से गायब रहने पर दी सफाई, बोले पर्दे के पीछे हमने काम किया'

कल का मौसम 12 नवंबर: 5 राज्यों में शीत लहर की चेतावनी, इन इलाकों में बारिश बढ़ाएगी ठंड; दिल्ली वाले रहें सावधान




