नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा अक्सर किसी न किसी वजह से विवादों में रहती हैं। अब महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर बहुत ही अमर्यादित, आपत्तिजनक और द्वेषपूर्ण टिप्पणी कर दी है। घुसपैठियों के मुद्दे पर बात करते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा कि अगर दूसरे देश के लोग रोजाना बड़ी संख्या में घुसपैठ कर रहे हैं, हमारी जमीनें छीन रहे हैं, हमारी माताओं और बहनों पर बुरी नजर डाल रहे हैं, तो इसके लिए पहले अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए।
When Mahua talks of beheading the Home Minister, it exposes TMC’s frustration and the violent culture that is tarnishing Bengal’s image and dragging the state behind. pic.twitter.com/pAAw8wEWjz
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) August 29, 2025
टीएमसी सांसद का अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी करते हुए यह वीडियो बंगाल बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो के साथ बीजेपी ने लिखा है, महुआ का गृह मंत्री का सिर काटने की बात करना टीएमसी की हताशा और हिंसक संस्कृति को उजागर करता है। तृणमूल सरकार के राज में बंगाल की छवि धूमिल कर रही है और राज्य पीछे जा रहा है। वीडियो हालांकि बंगाली भाषा में है जिसमें महुआ मोइत्रा कह रही हैं कि भारत की सीमाओं की रक्षा करना आखिर किसकी जिम्मेदारी है।
महुआ ने कहा, अगर प्रधानमंत्री खुद बोल रहे हैं बाहर से आकर लोग हमारी मां-बहनों पर बुरी नजर डाल रहे हैं, यहां के लोगों की जमीन कब्जा रहे हैं, उनका हक मार रहे हैं तो इसका मतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री सीमा की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं जबकि यहां तो बीएसएफ तैनात है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बांग्लादेश सालों से हमारा दोस्त रहा है, मगर बीजेपी सरकार की वजह से अब बांग्लादेश के साथ संबंधों की स्थिति बदल चुकी है। टीएससी सांसद महुआ मोइत्रा का यह वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है जब बिहार में कांग्रेस के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी को गाली दिए जाने के मामले ने पहले ही तूल पकड़ रखा है।
The post Mahua Moitra’s extremely Objectionable Comment On Amit Shah : सिर काटकर टेबल पर…टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अमित शाह के खिलाफ दिया बेहद आपत्तिजनक, द्वेषपूर्ण और विवादित बयान appeared first on News Room Post.
You may also like
हार में नहीं घुसे तीन पाकिस्तानी नागरिक : एडीजी दराद
क्रिप्टो ट्रेनिंग और ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी मामले में आरोपित को नहीं मिली जमानत
भारत का विकास अभूतपूर्व, कम कार्बन उत्सर्जन के साथ हो रही वृद्धि: नीति आयोग सीईओ
गुरेज की तुलैल तहसील के ज़दगई गाँव के निवासी भारी बारिश के कारण स्थानीय नाले में अचानक आई बाढ़ से दहशत में
सूर्या हांसदा मामले में आजसू ने एनएचआरसी से की शिकायत, पुलिस पर लगाए आरोप