Next Story
Newszop

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में न्याय अब ज्यादा दूर नहीं, मेघालय पुलिस ने पत्नी सोनम समेत आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

Send Push

शिलांग। इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में ताजा खबर मेघालय से आई है। मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में 790 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम, सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाहा और तीन कथित हत्यारे और एक प्रॉपर्टी ब्रोकर को मेघालय पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ये सभी शिलांग की जेल में हैं। चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब कोर्ट की ओर से जल्द सुनवाई कर राजा रघुवंशी के परिवार को न्याय देने की उम्मीद बढ़ गई है।

राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम और कथित प्रेमी राज कुशवाहा।

मेघालय पुलिस का आरोप है कि अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ साजिश रचकर सोनम ने हनीमून के लिए टिकट करवाया और राजा रघुवंशी को लेकर शिलांग पहुंची। मेघालय पुलिस का दावा है कि राज कुशवाहा ने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए इंदौर से तीन लोगों को भेजा। जिन्होंने सोनम के सामने ही राजा रघुवंशी की हत्या की और फिर शव को खाई में धकेल दिया। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम लापता हो गई थी और तब माना जा रहा था कि राजा रघुवंशी की हत्या करने वालों ने सोनम को अगवा कर लिया है।

image

कई दिन बाद सोनम यूपी के गाजीपुर स्थित एक ढाबे पर आई और अपने भाई को फोन किया। जिसके बाद यूपी पुलिस ने उसे पकड़ा और मेघालय पुलिस के हवाले किया। मेघालय पुलिस का दावा है कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम चुपचाप इंदौर लौटी थी और राज कुशवाहा की ओर से किराए पर लिए गए एक फ्लैट में कुछ दिन रही। जिसके बाद उसने 5 लाख रुपए और एक पिस्टल वहां छोड़ दिया और वाराणसी चली गई। जहां से वो बस में बैठ गाजीपुर पहुंची थी। मेघालय पुलिस ने आरोप लगाया है कि प्रॉपर्टी ब्रोकर ने सोनम के छोड़े पैसे और पिस्टल ठिकाने लगाए। इस आरोप में उसे भी गिरफ्तार किया गया था। राजा रघुवंशी के परिवार ने लगातार आरोप लगाया है कि सोनम के घरवालों को पता था कि उनकी बेटी से राज कुशवाहा के रिश्ते हैं। बावजूद इसके राजा रघुवंशी से शादी कर दी गई।

The post Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में न्याय अब ज्यादा दूर नहीं, मेघालय पुलिस ने पत्नी सोनम समेत आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now