नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के गाजा के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट पर भारत में इजरायल के राजदूत रियूवेन अजार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर इजरायल पर आरोप लगाया था कि उसने हजारों लोगों की जान ली है। इस पर भारत में इजरायल के राजदूत रियूवेन अजार ने जवाब देते हुए लिखा कि आपकी गलतबयानी शर्मनाक है। इजरायल के राजदूत ने प्रियंका गांधी वाड्रा को जवाब देते हुए लिखा कि उनके देश ने 25000 हमास आतंकियों को मारा है।
इजरायल के राजदूत रियूवेन अजार ने लिखा कि हमास की घिनौनी रणनीति के कारण मानव जीवन में बड़ा नुकसान हुआ। प्रियंका गांधी को उन्होंने उदाहरण दिया कि जैसे नागरिकों के पीछे छिपना, राहत या निकासी करने वालों पर गोली व रॉकेट चलाना। इजरायल के राजदूत ने आगे लिखा कि इजरायल ने गाजा में जब 20 लाख टन भोजन सामग्री भेजी, तो हमास ने उसे जब्त करने की कोशिश की। जिससे भुखमरी की हालत बनी। उन्होंने प्रियंका गांधी को आंकड़ा देते हुए कहा कि गाजा में बीते 50 साल में 450 फीसदी आबादी बढ़ी। इसलिए वहां नरसंहार का सवाल नहीं। इजरायल के राजदूत ने सलाह भी दी कि हमास के आंकड़ों पर भरोसा मत करें।
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर इजरायल पर नरसंहार का आरोप लगाया था। उन्होंने लिखा था कि इजरायल ने 18430 बच्चों समेत 60000 से ज्यादा लोगों की जान ली है। प्रियंका गांधी ने ये भी लिखा था कि इजरायल ने बच्चों समेत सैकड़ों लोगों को भूखा मरने के लिए मजबूर किया है और लाखों लोगों को भूखा मारने की धमकी दी जा रही है। कांग्रेस सांसद ने लिखा था कि इन अपराधों के बारे में चुप्पी साधना और निष्क्रियता दिखाना भी अपराध है। प्रियंका गांधी ने गाजा में फिलिस्तीनियों पर इजरायल की तबाही पर भारत सरकार की चुप्पी को भी शर्मनाक बताया था। बता दें कि प्रियंका गांधी पहले भी गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ बोल चुकी हैं। वो फिलिस्तीन दर्शाने वाला बैग लेकर संसद भी पहुंची थीं। कांग्रेस के तमाम और बड़े नेता भी आए दिन गाजा के मुद्दे को उठाकर इजरायल पर निशाना साधते हैं। इस बार भारत में इजरायल के राजदूत ने पलटकर जवाब दिया है।
The post Israel Ambassador To Priyanka Gandhi Vadra: ‘आपकी गलतबयानी शर्मनाक…हमने हमास आतंकी मारे’, प्रियंका गांधी वाड्रा को गाजा मसले पर भारत में इजरायल के राजदूत ने दिया जवाब appeared first on News Room Post.
You may also like
Aaj ka Rashifal 13 August 2025 : आज का भविष्यफल को मिलेगी सफलता या बढ़ेंगी मुश्किलें? जानें अपनी राशि का हाल
वाराणसी: बीएचयू प्रोफेसर पर हमला करने वाला मुख्य आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार
तेलंगाना में भारी बारिश की चेतावनी, सभी विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोककर Shai Hope ने की Brian Lara के रिकॉर्ड की बराबरी, इस मामले में कर लिया है पहला स्थान शेयर
पश्चिम बंगाल में 'मेरा पड़ोस, मेरा समाधान' प्रोजेक्ट को मिली बड़ी सफलता: ममता बनर्जी