Next Story
Newszop

Rules To Get 20 Percent Rebate On Return Ticket Of Trains: ट्रेनों के रिटर्न टिकट में लेना है 20 फीसदी छूट?, रेलवे की इन शर्तों को मानना होगा

Send Push

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए अच्छी खबर दी है। रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन टिकट बुकिंग में ज्यादा सुविधा देने और आगामी त्योहारों के वक्त भीड़भाड़ से मुक्ति दिलाने के लिए ट्रेनों के रिटर्न टिकट पर 20 फीसदी छूट देने का फैसला किया है। रेलवे ने त्योहारों के दौरान छूट वाले किराए का राउंड ट्रिप पैकेज लाने का फैसला किया है। हालांकि, यात्रियों को ये सुविधा लेने के वास्ते कुछ नियम और शर्तें माननी होंगी।

रेलवे की ओर से जो योजना बनाई गई है, उसमें ट्रेन यात्रियों के लिए आगे और वापसी यात्राओं के लिए टिकट बुक कराने पर छूट मिलेगी। रेलवे के मुताबिक एआरपी की तारीख 13 अक्टूबर 2025 के लिए है। इस तारीख के लिए 14 अगस्त 2025 से बुकिंग शुरू होगी। आगे की यात्रा के लिए टिकट 13 अक्टूबर और 26 अक्टूबर 2025 के लिए बुक किए जाएंगे। इसके बाद 17 नवंबर और 1 दिसंबर 2025 के बीच ट्रेन यात्रा की तारीखों के लिए रिटर्न टिकट बुक होंगे। रिटर्न टिकट के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि लागू नहीं होगी। 20 फीसदी छूट सिर्फ दोनों तरफ की यात्रा में कन्फर्म टिकट पर मिलेगी। 20 फीसदी की छूट को ट्रेन टिकट के मूल किराए पर दिया जाएगा।

रेलवे ने रिटर्न यात्रा में 20 फीसदी छूट के लिए ये नियम भी बनाया है कि रिजर्वेशन आगे और वापसी दोनों यात्राओं में समान श्रेणी पर लागू होगा। इस योजना का फायदा लेने वाले टिकट कैंसल कर किराया वापस नहीं ले सकेंगे। फ्लेक्सी किराए वाली ट्रेनों पर रिटर्न यात्रा के लिए 20 फीसदी की छूट नहीं मिलेगी। छूट वाले ट्रेन टिकों में कोई बदलाव भी मंजूर नहीं किया जाएगा। रेलवे ने बताया है कि छूट वाले किराए के लिए रेल यात्रा कूपन, वाउचर से बुकिंग, रेलवे कर्मचारियों का पास और पीटीओ मान्य नहीं हैं। ये नियम भी बनाया गया है कि या तो यात्री को ऑनलाइन या बुकिंग काउंटर से ही टिकट लेना होगा।

The post Rules To Get 20 Percent Rebate On Return Ticket Of Trains: ट्रेनों के रिटर्न टिकट में लेना है 20 फीसदी छूट?, रेलवे की इन शर्तों को मानना होगा appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now