वॉशिंगटन/मॉस्को। बतौर अमेरिका के राष्ट्रपति अपने दूसरे कार्यकाल में डोनाल्ड ट्रंप धमकीबाज नेता के तौर पर सामने आए हैं। ट्रंप ने पहले टैरिफ के मुद्दे पर दुनिया के देशों को धमकाया और भारत और ब्राजील पर तो 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया। वहीं, अब डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमिर पुतिन से बातचीत से पहले रूस को भी धमकी दी है। पुतिन से ट्रंप की 15 अगस्त को बातचीत होनी है। दोनों के बीच अलास्का में बातचीत होगी। इससे पहले ट्रंप ने धमकी देने के अंदाज में कहा कि अगर बातचीत के बाद यूक्रेन युद्ध न रुका, तो रूस को बहुत गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।
In response to a reporter’s question, US President Donald Trump gave Putin a direct ultimatum - “If the war doesn’t stop after Friday, Russia will face very tough consequences!”
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 13, 2025
pic.twitter.com/Or4CVtZhXX
वहीं, मॉस्को से ये खबर आई है कि ब्रिक्स के देश ट्रंप के लगाए टैरिफ पर ऑनलाइन बैठक करने वाले हैं। ब्रिक्स देशों के खिलाफ भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रुख सामने आ चुका है। ट्रंप ने कई बार बयान दिया है कि अगर ब्रिक्स देशों ने डॉलर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, तो उनसे निपटा जाएगा। रूस से कच्चा तेल और हथियार खरीदने के लिए ट्रंप ने ब्रिक्स के ही सदस्य भारत पर भारी-भरकम टैरिफ लगाया है। बीते दिनों ब्रिक्स देशों के नेताओं के बीच आपस में फोन पर बातचीत हुई थी। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला द सिल्वा ने पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की थी।
अगर ब्रिक्स देश ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ कोई कदम उठाते हैं, तो इससे दुनिया के बड़े हिस्से के साथ ट्रंप का टैरिफ युद्ध छिड़ सकता है। इससे अमेरिका में रहने वालों के लिए जहां ब्रिक्स देशों से आने वाला सामान काफी महंगा होने के आसार बनेंगे। वहीं, ब्रिक्स देशों ने अगर पलटवार कर टैरिफ का एलान किया, तो उनके यहां आने वाला अमेरिकी सामान भी महंगा होगा। अगर ऐसा हुआ, तो अमेरिका को दोतरफा चोट लगेगी। फिलहाल सबकी नजर शुक्रवार को ट्रंप और पुतिन के बीच होने वाली बैठक पर है। हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ये साफ कर चुके हैं कि रूस से जारी युद्ध रुकवाने के लिए वो अपने देश की जमीन कतई नहीं देंगे।
The post Donald Trump Threat To Russia: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब रूस को दी धमकी, कहा- अगर शुक्रवार के बाद युद्ध न रुका तो…; ब्रिक्स देशों ने भी उठाया ये बड़ा कदम appeared first on News Room Post.
You may also like
किश्तवाड़ में मचैल माता यात्रा रूट पर बादल फटने से 38 लोगों की मौत, अब तक क्या-क्या पता है?
पैरों की ये मामूली दिक्कतें हार्ट फेलियर के शुरुआतीˈ लक्षण हो सकते हैं न करें नजरअंदाज
अदाणी इंटरनेशनल स्कूल ने भारत में खेल उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित करने के लिए आईएसएसओ के साथ की साझेदारी
शादीशुदा महिला को मिला प्रेमी का 18 साल पुरानाˈ लव लेटर अंदर की बातें पढ़कर भावुक हो गए लोग
एडीसी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की