न्यूयॉर्क। तुर्की ने एक बार फिर भारत के खिलाफ पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाया है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में कश्मीर का मुद्दा उठाया। तुर्की के राष्ट्रपति ने सुरक्षा परिषद प्रस्ताव के हिसाब से भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत पर जोर दिया। उन्होंने भारत और पाकिस्तान में संघर्ष विराम पर खुशी जताई। एर्दोगन ने गाजा में सैन्य कार्रवाई को आधार बनाकर इजरायल पर निशाना भी साधा। रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि कश्मीर मुद्दे का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के आधार पर होगा। इसका हल कश्मीर में हमारी बहनों और भाइयों के सबसे बेहतर हित में बातचीत से करना चाहिए।
Turkish President Erdogan rakes up Kashmir at #UNGA. Last year he had skipped the mention of Kashmir at @UN. pic.twitter.com/l6FeOa2FxD
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 23, 2025
इससे पहले भी तुर्की कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाते हुए कश्मीर का मुद्दा उठा चुका है। हालांकि, 2024 में एर्दोगन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण के दौरान कश्मीर मुद्दे से दूरी बनाई थी, लेकिन इस बार फिर एर्दोगन ने इस मुद्दे को उठाया। 2025 की शुरुआत में एर्दोगन जब पाकिस्तान गए थे, तब भी कश्मीर मुद्दा उन्होंने उठाया था। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा था कि कश्मीर मसले का हल संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के तहत बातचीत और कश्मीरियों की उम्मीद के हिसाब से होना चाहिए। कश्मीर मसले पर एर्दोगन ने अपने देश तुर्की का समर्थन लगातार देने की बात भी कही थी।
एर्दोगन लगातार कश्मीर मसले पर पाकिस्तान का साथ देने के अलावा भारत के दुश्मन को हथियार भी देते हैं। ऑपरेशन सिंदूर से पहले तुर्की ने अपने हमलावर ड्रोन पाकिस्तान को दिए। तुर्की के दर्जनों ड्रोन भारतीय सेना ने मार गिराए थे। बीते दिनों खबर आई थी कि तुर्की जिस लड़ाकू विमान का परीक्षण कर रहा है, वो पाकिस्तान को दे सकता है। जबकि, भारत ने हमेशा जरूरत पड़ने पर तुर्की की मदद की है। तुर्की में जब फरवरी 2023 में भयानक भूकंप आया था, तब भारत ने दवा, एनडीआरएफ टीम और डॉक्टर वहां भेजे थे।
The post Erdogan Rakes Up Kashmir Issue: तुर्की ने फिर पाकिस्तान के सुर में मिलाया सुर, राष्ट्रपति एर्दोगान ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाया, पिछले साल बनाई थी दूरी appeared first on News Room Post.
You may also like
उत्सव का आयोजन कर नगर निगम ने मलिन बस्ती में छेड़ी स्वच्छता की मुहिम
उसने शराब पिलाई और मेरा रेप` कर दिया, जब इस एक्ट्रेस के साथ डायरेक्टर ने की खौफनाक हरकत
लिवर की खराबी का पक्का रामबाण` उपाय वो भी सिर्फ 15 दिनों में, जरूर पढ़े और शेयर करे
Delhi में महिलाओं को इन जगहों` पर फ्री मिलती है शराब रात का माहौल रहता है बेहद रंगीन
किसानों को समय से मिले बिजली और खाद : संजय गंगवार