इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के दौरे पर हैं और उन्होंने यहा एससीओ समिट में शिरकत की है। रविवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को साल 2026 में भारत में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए भारत की आगामी ब्रिक्स अध्यक्षता को पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

भारत करेगा अध्यक्षता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत अगले वर्ष ब्राजील से ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालेगा और 2026 में इस संगठन का शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा। यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब भारत वैश्विक दक्षिण की आवाज को मजबूत करने और समूह को नए स्वरूप में ढालने की दिशा में प्रयासरत है।

मोदी और जिनपिंग में हुई मुलाकात
बता दें कि चीन के तियानजिन में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने चीन की एससीओ अध्यक्षता और तियानजिन सम्मेलन के आयोजन का समर्थन व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत और चीन के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के लिए सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता अत्यंत आवश्यक है।
pc- ndtv tv, deccanchronicle.com,Mint
You may also like
सुप्रीम कोर्ट ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की जमानत याचिका पर एनआईए से मांगा जवाब
'गर्व से कहता हूं कि हम आदिवासी हैं हिंदू नहीं', कमलनाथ के गढ़ में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ये क्या बोल गए
Health Tips- क्या वेट लॉस करना चाहते हैं, तो कम कैलोरी वाले खाएं ये डीनर
छाते में जंग लगने से हो रहा है जाम, नया खरीदने की नहीं है जरूरत, आसान घरेलू तरीकों से हो मिनटों में होगा ठीक
Sports News- बांग्लादेश के लिट्टन दास ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, जानिए पूरी डिटेल्स