इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक बड़ी ही विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश फाख्ते हो गए। जी हां यहां एक दर्दनाक वारदात हुई, प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने दिनदहाड़े बीच चौराहे पर युवती की बेरहमी से हत्या कर दी, यह घटना बैहर थाना क्षेत्र के आमगांव गांव की है, जहां सुबह करीब 10 बजे लोगों के सामने यह सनसनीखेज घटना घटी।
जाने क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मृतका का नाम शीतल उर्फ रितु भंडारकर बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 22 साल थी और वह आमगांव की ही रहने वाली थी, शीतल बैहर की एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करती थी, रोज की तरह वह सोमवार को भी काम के लिए घर से निकली थी, लेकिन जैसे ही वह गांव के चौराहे पर पहुंची, वहां पहले से मौजूद आरोपी रोशन सार्वे से उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस के कुछ ही मिनटों में स्थिति बिगड़ गई और आरोपी युवक ने तेज धारदार चाकू से शीतल का गला रेत दिया।
बैठा रहा वहीं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वारदात के बाद आरोपी ने मृतका का सिर अपने पैरों पर रख लिया और कुछ देर तक वहीं बैठा रहा, यह दृश्य देखकर गांव में दहशत फैल गई और लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक शीतल की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही बैहर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
pc- aaj tak
You may also like

कोड वर्ड्स, नाम, फोन नंबर और तारीखें... डॉ उमर और मुजम्मिल के कमरों से मिली डायरियों ने खोले चौंकाने वाले राज

IND vs SA: मेरे और ऋषभ भाई के बीच... कोलकाता टेस्ट से पहले ध्रुव जुरेल ने कर दी सीधी बात, बताया अपना मकसद

अधिक मूल्य पर शराब बेचने का किया विरोध तो ग्राहक को पीटा

डीएनए से कन्फर्म डॉक्टर उमर नबी ही लाल किले ब्लास्ट का फिदायीन हमलावर, निशाने पर अयोध्या भी था, बाबरी मस्जिद विध्वंस कनेक्शन

CCTV और 2 लेयर सिक्योरिटी, बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले जनता के 'खजाने' की किलेबंदी





