इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के टिप्पणी के बाद अब मोहन यादव सरकार में ने एक बयान देकर हड़कंप में मचा दिया है। उनका बयान भी अब पार्टी के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। हालांकि उन्होंने जबलपुर में दिए गए अपने हालिया बयान को लेकर पैदा विवाद पर सफाई दी है। देवड़ा ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया गया, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारतीय सेना का अपमान करने वाला कोई विवादित बयान नहीं दिया।

देवड़ा ने सफाई में क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो देवड़ा ने कहा, मैंने स्पष्ट रूप से कहा था कि देश की सेवा कर रहे वीर जवानों के चरणों में पूरा देश नतमस्तक है, लेकिन मेरे इस बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। डिप्टी सीएम ने आगे आरोप लगाया, मेरे बयान को गलत तरीके से चलाने के पीछे किसी साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। जनता सब जानती है, मैं हमेशा सेना और हमारे सुरक्षाबलों के सम्मान में बोलता आया हूं।

क्या कहा था देवड़ा ने
बता दें कि अभी तक मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादास्पद बयान का मुद्दा थमा नहीं कि अब सूबे के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के विवादित बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया। जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवड़ा ने कहा, पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। वहीं कांग्रेस ने इस बयान को सेना का अपमान करार दिया है, पार्टी की ओर से एक्स पर लिखा, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं, ये बात मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कही है। जगदीश देवड़ा का यह बयान बेहद ही घटिया और शर्मनाक है, ये सेना के शौर्य और पराक्रम का अपमान है।
pc- aaj tak, deccanherald.com, ndtv
You may also like
Realme GT 7T: 50MP कैमरा, डाइमेंसिटी 8400 मैक्स प्रोसेसर के साथ आएगा नया फोन, फीचर्स लीक
Weather Today : दिल्ली में आंधी, यूपी-हरियाणा में बारिश की संभावना, पहाड़ी राज्यों में हो सकती है ओलावृष्टि
9 जुलाई तक लखनऊ के चारबाग स्टेशन नहीं आएंगी कई ट्रेनें, रेलवे ने यह बताई वजह, देखिए लिस्ट
SBI, PNB, HDFC ग्राहकों के लिए जरूरी खबर: ATM से पैसे निकालना हुआ महंगा!
Suzuki Access Ride Connect TFT Edition स्कूटर लॉन्च, नए रंग और कलर स्क्रीन समेत कई और खूबियां