इंटरनेट डेस्क। रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में एक बड़ी खबर निकलक सामने आई हैं ओर वो ये कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से युद्ध विराम करने, रूस पर प्रतिबंध और अमेरिका-यूक्रेन ड्रोन डील को अंतिम रूप देने पर बातचीत की है।
जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं की बात ऐसे समय में हुई है जब यूक्रेन में शांति के लिए ट्रंप की 8 अगस्त की डेडलाइन करीब है। इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ट्रंप के अल्टीमेटम के सामने झुकने के मूड में नहीं हैं - जहां उन्होंने अपना टारगेट सेट कर रखा है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक एक्स पोस्ट में कहा, राष्ट्रपति ट्रंप को रूस के कीव और अन्य शहरों और समुदायों पर हमलों की पूरी जानकारी है। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रंप हाल के हफ्तों में व्लादिमीर पुतिन के प्रति नाराजगी जता चुके हैं और उन्होंने रूसी राष्ट्रपति को 8 अगस्त तक शांति स्थापित करने की डेडलाइन दे रखी है, ऐसा नहीं करने पर उन्हें कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।
pc- hindustan
You may also like
मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को कलकत्ता हाईकोर्ट से मिली राहत
कानपुर वॉरियर्स उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग में नई फ्रेंचाइजी के रूप में शामिल
धर्मस्थला में मौतों और यौन हिंसा के कथित इतिहास को लेकर लोग क्या कह रहे हैं?
गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद एकनाथ शिंदे बोले- 'हमारे और सीएम के बीच कोई मतभेद नहीं'
केंद्र ने 5जी और 6जी टेक्नोलॉजी में आरएंडडी के लिए 304 करोड़ रुपए से अधिक की मंजूरी दी : डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर