इंटरनेट डेस्क। अब तक आपने भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध की बात सुनी होगी, लेकिन अब पाकिस्तान का युद्ध अफगानिस्तान के साथ भी शुरू हो गया है। पाकिस्तान की सीमा भारी गोलीबारी से गूंज रही है। बुधवार सुबह से दोनों देशों के बीच स्पिन बोलदक सेक्टर में भीषण झड़प हो रही हैं।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुहाजिद ने 12 अफगान नागरिकों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए पाकिस्तान के हमलों में 100 से ज्यादा अफगान नागरिकों के घायल होने की भी बात कही है। अफगान तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बयान जारी कर बताया कि आज सुबह पाकिस्तान की ओर से अफगान क्षेत्र पर बिना उकसावे के तोपखाने और हथियारों से हमला किया गया।
वहीं तालिबान ने वीडियो जारी करते हुए पाकिस्तान के कई टैंकों पर कब्जा करने का दावा किया है। अफगान बलों ने जवाबी ऑपरेशन में कई पाकिस्तानी ठिकानों पर कब्जा कर लिया है और दर्जनों पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है।
pc- abp news
You may also like
जबलपुर हाईकोर्ट से मिली यासिन मछली सहित दो को जमानत
विरार में यंग स्टार्स ट्रस्ट के 'दिवाली पहाट 2025' में सजेगी सुरों की महफिल
दीपावली से पहले बांसवाड़ा को सौगात, नीमच-बांसवाड़ा-दाहोद रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे की मंजूरी
Video: इंडिया-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के दौरान लड़के को थप्पड़ पर थप्पड़ मार रही थी युवती, कैमरामैन ने फोकस कर वायरल कर दिया
अनुपम खेर से शेयर किया जिंदगी का सच, 'जो फिर से उड़ सका, वही जिंदा'