इंटरनेट डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव में की तरीखों का ऐलान हो चुका हैं दो चरणों में चुनाव होने जा रहा हैं और ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है। इधर महागठबंधन में पूरी तरह सीट बंटवारे पर लगातार बातचीत के बीच कांग्रेस ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है, जिसमें कुल 48 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। जारी सूची में बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को कुटुंबा सीट से टिकट दिया गया है।
अभी भी सीट बंटवारे पर चल रही चर्चा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके साथ ही पार्टी ने कई वरिष्ठ नेताओं और नए चेहरों पर भरोसा जताया है। कांग्रेस की इस सूची में प्रमुख नामों में बेगूसराय से अमिता भूषण, भागलपुर से अजीत कुमार शर्मा, पटना साहिब से शशांक शेखर, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटू मुखिया, लखीसराय से अमरेश कुमार (अनीश), मुजफ्फरपुर से बिजेंद्र चौधरी को टिकट दिया हैं
48 प्रत्याशियों की सूची आई सामने
कांग्रेस ने वैशाली से इंजीनियर संजीव सिंह, राजा पाकर से प्रतिभा कुमारी, हिसुआ से नीतू कुमारी और बक्सर से संजय कुमार तिवारी के नाम शामिल हैं। बेनीपट्टी से नलिनी रंजन झा के नाम शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने उम्मीदवार चयन में सामाजिक समीकरण, स्थानीय जनाधार और पिछले चुनावी प्रदर्शन को प्राथमिकता दी है। वहीं खबरें यह हैं कि महागठबंधन में भाकपा (माले) को 20, वीआईपी पार्टी को 15 सीटें देना तय किया गया है जबकि भाकपा और माकपा को लगभग 10 सीटों पर सहमति बनी है।
pc- jagran
You may also like
पश्चिम बंगाल : मिदनापुर में फिर लौटी मिट्टी के दीयों की रौनक, कुम्हारों में खुशी की लहर
त्योहारी निगरानी: 'ऑपरेशन सतर्क' में शराब तस्करी पर आरपीएफ का शिकंजा
इन्टरनेट पर वायरल हुई स्टेज पर डांस करते हुए देवर-भाभी की मस्ती, Viral Video देखकर लोग बोले - 'कमाल की बॉन्डिंग है'
मप्र की प्रीति यादव ने नेशनल U-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता रजत पदक
घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लगाने से` जुड़े हैं ये चमत्कारी प्रभाव